Ravipath News
1635
Election 2024-08-12 13:56:43

बृजलाल ने गांव छान में चलाया जनसंपर्क अभियान, जलपान के अनेक कार्यक्रमों में लिया भाग

हिसार रवि पथ न्यूज :

 ग्रामीणों ने कहा तन-मन-धन से देंगे बृजलाल का साथ

 हिसार जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजलाल के उकलाना विधानसभा के गांव छान में जनसंपर्क अभियान के दौरान जलपान के विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।


ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बृजलाल ने कहा कि ग्रामीणों में कांग्रेस पार्टी को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला रहा है इसे देखते हुए स्पष्ट है कि प्रदेश में आने वाला समय कांग्रेस का है और उकलाना हलका कांग्रेस पार्टी को जोरदार जीत दिलाएगा।बृजलाल ने अपने संबोधन में कहा कि वे उकलाना हलके की जनता को अपना परिवर मानते हैं तथा उनके हर सुख-दुख में उनके साथ हर समय खड़े रहते है । उन्होंने कहा कि उनकी जब भी जहां भी जरूरत पड़ेगी वे  सदा हलके के लोगों की सेवा के हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही मात्र एक ऐसी पार्टी है जो 36 बिरादरी का भला कर सकती है तथा कांग्रेस सरकार में ही सभी वर्गों का उत्थान संभव है। बहन कुमारी सैलजा के नेतृत्व में हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस की बनना तय है। कांग्रेस संदेश यात्रा में जुटने वाली लोगों की भारी भीड़ इस बात का सबूत है।ग्रामीणों ने कहा कि उकलाना हलके में बृजलाल दशकों से कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिला परिषद चेयरमैन के रूप में उनका कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा है और इस दौरान उन्होंने हलके के सभी गांवों में अनुदान देकर खूब कार्य करवाए।


ग्रामवासियों ने कहा चेयरमैन रहने के दौरान उन्होंने ग्रामीणों के सभी कार्य करवाए। कोरोना काल में भी उन्होंने हलके के सभी गांवों में सेनेटाइजेशन करवाया, मास्क व सेनेटाइजर इत्यादि बांटे व उस मुश्किल दौर में हलके की जनता के साथ खड़े रहे। उकलाना हलके में बृजलाल की एक अलग पहचान है और हलके के लोगों को उनके साथ गहरा जुड़ाव है जिसके चलते हलके की जनता इस बार उन्हें उकलाना हलके की बागडोर सौंपना चाहती है।


जन संपर्क के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अगर कुमारी सैलजा के आशीर्वाद से बृजलाल बहबलपुरिया को उकलाना हल्के से कांग्रेस की टिकट मिलती है तो सभी उनका तन-मन-धन से साथ देंगे और उन्हें उकलाना से विजयी बनाकर ही विधानसभा में भेजेंगे।इस मौके पर विशेष रूप से सरपंच हरपाल सिंह, चन्द्र सिंह गौशाला प्रधान, सतीश श्योकंद, नैना श्योकंद, मुकेश कुमार, मास्टर बाबू राम, लाल राम कैप्टन, लाभ सिंह सुरेंद्र सिंह, रवि कुमार, भूपेंद्र सिंह, जगबीर सिंह, अजय सिंह, धर्मवीर सिंह, दलशेर, मोहित सिंह, शमशेर सिंह, बलशेर, संजय, रमेश, नीवन, कपिल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions