-भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने चलाया जनसंपर्क, दिया विकास कार्यों का ब्यौरा-
5भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु इन दिनों हलके के गांवों में जनसंपर्क अभियान पर है। जिस भी गांव में जाते हैं, वहां बुजुर्गों उन्हें आशीर्वाद व दुलार दिए बिना नहीं रहते। कारण, अब क्षेत्रवासी मानने लगे हैं कि कैप्टन अभिमन्यु ने पांच साल तक मंत्री रहते जो काम करवाए, वो न तो कभी हुए और न ही किसी अन्य नेता से उम्मीद।