संयुक्त किसान मोर्चा हिसार के आह्वान पर बाडोपट्टी टोल कमेटी कि मीटिंग राजू भगत सरसौद,ईश्वर वर्मा व सुजान सरपंच सोथा कि संयुक्त अध्यक्षता में कि गई। बाडोपट्टी टोल पर मीटिंग में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को हराने के लिए सर्वसहमति से लिया कठोर फैसला लिया गया।किसान मजदूर संगठन ने कहा कि बीजेपी को करेंगे सत्ता से बाहर। किसान संगठन के नेताओं का कहना है कि वो किसी भी पार्टी का माइक और मंच सांझा नही करेंगे और जीताऊ उम्मीदवार को ही करेंगे वोट।वीरवार को संयुक्त किसान मोर्चा हिसार के नेता भी मीटिंग में शामिल हुए।सयुंक्त किसान मोर्चा गांव-गांव जाकर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को हराने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाएगा।
गांव-गांव जाकर नुक्कड़ मीटिंग व जनसभाएं की जाएगी।वीरवार को गांव राजली के समुदाय केंद्र में मीटिंग की गई जिसमें बरवाला और आसपास के गांव के साथी भी शामिल हुए। किसी भी सूरत में बीजेपी की जात-धर्म के ध्रुवीकरण कि कुट रणनीति का करेंगे पर्दाफाश,किसान मजदूर कि एकता बनाकर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को हराने के लिए गांव-गांव में चलाएंगे जनसंपर्क अभियान।20 तारीख को चौधरी घासीराम नैन कि पूण्यतिथि पर कलायत जिला जींद में किसान मजदूर महापंचायत में बाडोपट्टी टोल कमेटी से सैंकड़ों लोग शामिल होंगे।21 तारीख को गांव खरड़ के मेन चौक पर जनसभा करेंगे जिसमें बरवाला इलाके के किसान मजदूर शामिल होंगे।मीटिंग में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता डॉ करतार सिवाच, शमशेर सिंह नम्बरदार,संदीप सिवाच,राजीव मलिक,कुलदीप खरड़,सोमबीर चौधरीवास,कुलदीप बुड़ाक,कृष्ण नैन,धर्मवीर लोहान,नशीब सातरोड़,नरेश भ्याण,रामकेश नैन,सतबीर खेदड़,सरदानन्द राजली,धोला जेवरा,धर्मपाल बागड़ी,विष्णु सरपंच,रोहतास राजली,बलवान बैनीवाल,ऋषिकेश राजली, आजाद सुंडा,राजसिंह हसनगढ़,सोनू बोबुआ,राममेहर सोथा,प्रेम वकील,अंग्रेज बूरा तमाम किसान मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि मीटिंग में शामिल रहे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions