आओ मिलकर लें जल संरक्षण का संकल्प,पृथ्वी की रक्षा का ने बताया कि आर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एंड कल्चरल अवेयरनेस (ओस्का) भारतीय संविधान के रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत एक रजिस्टर्ड संस्था है,जो पिछले 10 वर्षो से पूरे भारत में सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना तथा जागरूकता के प्रचार- प्रसार के लिए निरंतर सक्रियता से कार्यरत है।पृथ्वी पर सुरक्षित और पीने के पानी की कमी की वजह से जल संरक्षण और जल बचाओ अभियान बहुत जरूरी हो चुका है।ओस्का संस्था द्वारा आयोजित की जा रही राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता के राष्ट्रीय संयोजिका डॉ०अरुणा अंचल ने बताया कि ओस्का संस्था जल संरक्षण और जल बचाओ अभियान के अंतर्गत ‘जल बचाओ-कल बचाओ’ विषय पर एक प्रतियोगिता आयोजित करवा रही है।यह ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता पाँच वर्गों में आयोजित की जा रही है।जिसका विवरण इस प्रकार है-
वर्ग 1 : एक से पाँच वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए
वर्ग 2 : पाँच वर्ष से ऊपर तथा दस वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए
वर्ग 3 : दस वर्ष से ऊपर तथा पंद्रह वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए
वर्ग 4 : पंद्रह वर्ष से ऊपर तथा पच्चीस वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए
वर्ग 5 : पच्चीस वर्ष से ऊपर के सभी प्रतिभागियों के लिए
सभी प्रतिभागी अपनी-अपनी पेटिंग्स को ऑनलाइन मोड़ में oscacompetition@gmail.com पर भेजना होगा।डॉ० अरुणा अंचल ने हरियाणा के जिले के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों, विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों से जल बचाओ अभियान के अंतर्गत ‘जल बचाओ-कल बचाओ’ ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।उन्होंने आगे बताया कि पेटिंग भेजने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2024 है।ऑनलाइन पेटिंग प्रतियोगिता का परिणाम 10 नवम्बर 2024 को घोषित किया जाएगा।प्रतियोगिता के परिणाम के लिए निर्णायक मंडल का निर्णय सर्वमान्य और फाइनल होगा।इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को ई-प्रमाण पत्र ओस्का संस्था द्वारा भेजा जाएगा।डॉ दीप्ति गौर,राहुल भंकर,नवीषा,नीतू नेगी,डॉ अनीता गोस्वामी इस ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन समिति के सदस्य रहेंगे।डॉ अरुणा आँचल ने बताया कि ,डॉ राकेश कुमार,दिलावर कौशिक तथा डॉ विजय चावला इस प्रतियोगिता में क्रमशः सह-संयोजक की भूमिका अदा करेंगे। डॉ गुरुचरण ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में इवेंट डायरेक्टर की भूमिका अदा करेंगे। इसके लिए डॉ०अरुणा अंचल ने डॉ धर्मपाल व सी. पी. पुनिया का आभार व्यक्त किया।
© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions