Ravipath News
52496
Election 2024-09-05 04:50:13

विधानसभा चुनाव 2024 : विभागाध्यक्षों की बैठक लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हिसार,  रवि पथ :

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने जिला के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वयं को राजनीतिक गतिविधियों से दूर रखें। किसी भी राजनीतिक पार्टी या प्रत्याशी के प्रचार प्रसार में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल न हों। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी राजनीतिक गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


न्होंने जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने आपको किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों जैसे कि राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार, बूथ एजेंट, चुनाव एजेंट व मतगणना एजेंट बनने से दूर रहें। उन्होंने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 129  के अनुसार कोई भी व्यक्ति जो चुनाव के संबंध में कोई कर्तव्य निभाने के लिए नियुक्त अधिकारी या कर्मचारी है, वह चुनाव के संचालन व प्रबंधन में किसी उम्मीदवार के चुनाव की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए कोई कार्य नहीं कर सकता। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने कहा है कि विधानसभा आम चुनाव के मध्यनजर जिला के सभी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव के इस महापर्व में अपने विभाग में चुनाव से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से पूर्ण करवाएं तथा जिला निर्वाचन कार्यालय/रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लगाई गई चुनाव से सम्बंधित किसी भी प्रकार की ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें ताकि चुनाव सफल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके, जो हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी बनती है। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष यह भी सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रबंधन से जुड़ा हुआ हर कार्य उनके विभाग द्वारा त्वरित रूप से सही किया जाए और पोलिंग स्टेशनों पर संबंधित विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जाने वाली व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन हो।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, नलवा की रिटर्निंग अधिकारी सी जयश्रद्घा, एसीयूटी कनिका गोयल, हिसार के रिटर्निंग अधिकारी जगदीप सिंह, बरवाला के रिटर्निंग अधिकारी वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी के रिटर्निंग अधिकारी कुलभूषण बंसल, नारनौंद के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, नगराधीश हरी राम, उकलाना के रिटर्निंग अधिकारी मनबीर सिंह, आदमपुर के रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र सिंह, एचएसवीपी ईओ राजेश खोथ, जिला परिषद के सीईओ हरबीर सिंह, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान सहित अन्य चुनाव से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions