जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दी जानकारी
मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत जिले में अब 13 लाख 58 हजार 154 मतदाता
मतदाता पुनरीक्षण अभियान पूरा होने के बाद हिसार जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 13 लाख 58 हजार 154 मतदाता हो गए हैं। इनमें 7 लाख 22 हजार 129 पुरुष तथा 6 लाख 36 हजार 13 महिलाएं और 12 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2 अगस्त से 27 अगस्त तक हर एक विधानसभा क्षेत्र की संशोधित मतदाता सूची तैयार करने के लिए पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। इस दौरान 16 अगस्त तक नए वोट बनाने, मतदाता सूची में नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो आदि की त्रुटियां दूर करवाने तथा मृतक व स्थान छोडक़र जा चुके मतदाताओं के नाम सूची से कटवाने के आनलाइन एवं आफलाइन फार्म जमा करवाए गए थे, जिसके उपरांत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त को जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 47-आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 78 हजार 114 मतदाता हो गए हैं। इनमें से 94 हजार 694 पुरुष, 83 हजार 418 महिलाएं तथा दो ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार 48-उकलाना(आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 15 हजार 250 मतदाता हो गए हैं, जिनमें 1 लाख 15 हजार 52 पुरुष, 1 लाख 196 महिलाएं तथा दो ट्रांसजेंडर, 49-नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 13 हजार 869 मतदाता हो गए हैं, जिनमें से 1 लाख 15 हजार 380 पुरुष, 98 हजार 489 महिलाएं, 50-हांसी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 2 हजार 583 मतदाता हो गए हैं, जिनमें 1 लाख 7 हजार 353 पुरुष, 95 हजार 229 महिलाएं तथा एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इसी प्रकार 51-बरवाला विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 88 हजार 173 मतदाता हो गए हैं, जिनमें 1 लाख 100 पुरुष, 88 हजार 71 महिलाएं तथा दो ट्रांसजेंडर, 52-हिसार विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 80 हजार 611 मतदाता हो गए हैं, जिनमें 95 हजार 74 पुरुष, 85 हजार 534 महिलाएं तथा तीन ट्रांसजेंडर तथा 53-नलवा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 79 हजार 554 मतदाता हो गए हैं, जिनमें 94 हजार 476 पुरुष, 85 हजार 76 महिलाएं तथा दो ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जानकारी :
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव से संबंधित खर्चे हेतु अलग से बैंक मेें खाता खुलवाना अनिवार्य है। बैठक में उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता की पालना करना अनिवार्य है और इसमें किसी प्रकार की उल्लंघना न हो। उन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा आम चुनाव के लिए प्रति उम्मीदवार चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा/रैली के स्थान निश्चित किए गए है। सभी राजनीतिक दलों द्वारा रैली या चुनावी जनसभा के आयोजन से पूर्व संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है। बैठक मेंं उन्होंने राजनीतिक प्रतिनिधियों से कहा कि वोट से संबंधित जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 से प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से अजय सिंह बेनीवाल, इनेलो से रमेश चुघ, कांग्रेस से अनिल बिश्नोई व अंकित शर्मा, जेजेपी से जयप्रकाश, बसपा से नानक देव, आम आदमी पार्टी से सीताराम, सीपीआईएम से दिनेश सिवाच, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान आदि उपस्थित रहे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions