महाराजा शूरसेन सैनी वेलफेयर सोसायटी के प्रधान एडवोकेट दिनेश सैनी की अध्यक्षता में सैनी मोहल्ला स्थित धर्मशाला में भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 194वीं जयंती शिक्षक महिला प्रोत्साहन दिवस के रूप में मनाई गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोसायटी प्रधान एडवोकेट दिनेश सैनी ने कहा कि सामाजिक अग्रदूत ज्योति क्रांति महात्मा ज्योतिबा फूले एवं माता सावित्री बाई फुले के त्याग को समाज कभी नहीं भूलेगा। उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए सोसायटी सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहेगी।
उन्होंने बताया कि हाल ही में समाज की दो बेटियों सोनम सैनी व प्रेक्षा सैनी ने अपनी पीएचडी पूरी कर ली है। दोनों को सैनी समाज द्वारा सम्मानित किया गया है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस में निरीक्षक शिवकुमार सैनी को भी सम्मानित कर कार्यक्रम को प्रोत्साहन दिवस के रूप में भी मनाया गया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान प्रवीन सैनी ने कहा कि माता सावित्री बाई फुले ने समाज को नई राह दिखाने का काम किया और महिलाओं को शिक्षित बनकर सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में साइंस अध्यापिका प्रवीन सैनी ने महिला शक्तिकरण के लिए विचार प्रकट करते हुए कहा कि महिला शक्ति के योगदान के लिए माता सावित्रीबाई को कभी भूलाया नहीं जा सकता। उनके अनूठे प्रयासों एवं जीवन संघर्ष के कारण महिलाएं आजादी महसूस करती है। महिला वह शक्ति है जो एक घर नहीं बल्कि दो-दो घरों में संस्कारों को आगे बढ़ाने का कार्य करती है। सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन पर उनके जीवन के कार्यों को याद करके सामाजिक कुरीतियों को समाज दे दूर करने की शपथ लेकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।
सैनी ने कहा उनके चरणों में हम कोटि कोटि नमन और वंदन करते है।इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व प्रधान प्रवीन कुमार सैनी,पार्षद सतबीर सैनी, पूर्व पार्षद राजेश सैनी, पूर्व पार्षद सम्मत राम सैनी, पूर्व पार्षद ओम प्रकाश सैनी, सतबीर टेलर, कुलदीप सैनी सतबीर आडवाणी, बजरंग सैनी, परविंदर सैनी रतिराम सैनी, मा. कल्याण सैनी, दीवान सैनी, दारा सिंह, देव सैनी शेरसिंह, महेंद्र , प्रीतम, आदि जनों ने माता सावित्री बाई फुले जी के चरणों में वंदन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उपस्थित रहे ।
© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions