Ravipath News
28762
Culture 2025-01-03 14:24:40

सिल्वर मेडल जीत कर लौटे बेटे का गांव में हुआ जोरदार स्वागत

उकलाना रवि पथ न्यूज :

भैरी अकबरपुर के मोहित ने जीता सिल्वर मेडल ग्रामीणों ने बैठाया सिर आंखों पर

मोहित ने डबल नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप उड़ीसा में जीता मेडल


सिल्वर मेडल विजेता मोहित का गांव में पहुंचने पर भैरी अकबरपुर के ग्रामीणों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। सिल्वर मेडल जीत कर लौटे बेटे को ग्रामीणों ने सिर आंखों पर बैठाया। खिलाड़ी मोहित का गांव में पहुंचने पर जहां फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ वहीं प्रोत्साहन राशि से भी मोहित का मनोबल बढ़ाया गया।उकलाना के नजदीकी गांव भैरी अकबरपुर निवासी मोहित पुत्र राजेश ने एथलेटिक्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित डबल नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर गांव, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है। मोहित के पिता राजेश कुमार रंग- पेंट का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे मोहित ने जो सिल्वर मेडल प्राप्त किया है इससे उनका सीना चौड़ा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित डबल नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में किया गया। मोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि वह राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना का छात्र रहा है और हाल में एसडी कॉलेज चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहा है। मोहित ने बताया कि वह हरियाणा टीम में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इस चैंपियनशिप में हरियाणा ही ओवरहाल चैंपियन रहा है। मोहित ने मिक्स रिले रेस में भाग लिया और सिल्वर मेडल प्राप्त कर गांव भैरी अकबरपुर का पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया।

 खिलाड़ी बेटा हो या बेटी हमें उन पर गर्व है: मास्टर अनूप धत्तरवाल


गांव भैरी अकबरपुर निवासी शिक्षाविद एवं युवा समाजसेवी मास्टर अनूप धत्तरवाल ने कहा कि मोहित की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि हमें अपने गांव के छात्रों एवं खिलाड़ियों पर गर्व है जो हर क्षेत्र में गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। मास्टर अनूप ने मोहित उनके पिता राजेश और पूरे परिवार को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पूरे गांव, क्षेत्र एवं प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि एक ग्रामीण क्षेत्र का बेटा हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीत कर लाया है। मास्टर अनूप सिंह ने कहा कि गांव के खिलाड़ी बेटा हो या बेटी हमें सब पर गर्व है और जितने गांव के खिलाड़ी मेडल लेकर आएंगे इसी प्रकार सबका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी खिलाड़ी अगर अपनी तैयारी के लिए गांव का सहयोग चाहता है तो उसे पूरा सहयोग गांव की तरफ से दिया जाएगा।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions