जनकल्याण के लिए सोमवार को होगा यज्ञ एवं दिव्या महाआरती : बबली चाहर
सर्वजन कल्याण के लिए 102 वें विशाल 1008 कुंडलिया शिव शक्ति महायज्ञ एवं महाआरती 6 जनवरी सोमवार को हिसार के श्री श्याम मंदिर सेक्टर 16–17 में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक बबली चाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि पावन सानिध्य जगत गुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट श्री श्री 1000 श्री हरिओम जी महाराज के सानिध्य में 9 कुंडलिया यज्ञ एवं दिव्या महाआरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त जनकल्याण के लिए यह 9 कुंडली यज्ञ एवं दिव्य महा आरती आयोजित की जा रही है। बबली ने बताया कि 6 जनवरी सोमवार को सुबह 11:00 बजे हवन यज्ञ होगा वहीं शाम को 7:00 बजे दिव्य महा आरती की जाएगी। उन्होंने कहा कि घर-घर यज्ञ का लक्ष्य लेकर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस हवन यज्ञ एवं दिव्य महा आरती में डॉक्टर सुमन बेहमानी, अर्चना ठकराल, मोना जैन, प्रवीन खुराना, मुन्नी देवी, पम्मी बूरा सहित समस्त संगठन के सहयोगी उपस्थित रहेंगे।
© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions