सोमवार को सैनिक हाई स्कूल ने अपना 28 वाँ वार्षिक स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम स्कूल के विशाल खेल मैदान में करवाया गया। विद्यालय के मुख्याध्यापक रमेश कुमार ऐलावादी द्वारा सभी अध्यापक वर्ग व छात्रों के बैठने और इस दिन का आनंद लेने के लिए एक बड़ा अस्थाई बैठक क्षेत्र बनवाया गया । खेल प्रतियोगिता ओं में विभिन्न कक्षा के छात्रों ने भाग लिया।
स्कूल के चारों सदनों ने अपने-अपने सदन के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।चार अलग-अलग सदनों कुशाग्र सदन, प्रगति सदन,तेजस्वी सदन, मेधावी सदन के छात्रों ने रिले दौड़, 100 मीटर दौड़, मेंढक रेस, स्पून-लेमन रेस, रस्सा- कस्सी, क्रिकेट, डिस्कस थ्रो जैसी खेल स्पर्धाओं में एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की तथा मजेदार खेलों में भाग लिया। स्कूल के मुख्याध्यापक द्वारा सभी प्रतिभागियो को पुरस्कार दिए गए । विद्यालय में सभी बच्चे अलग-अलग रंग- बिरंगी वेशभूषा पहन कर आए थे।
सभी बच्चों ने अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और सभी का खूब मनोरंजन किया।विद्यालय के मुख्याध्यापक ऐलावादी ने बच्चों को बताया कि शिक्षा के साथ-साथ शरीर का मनोबल व मानसिक विकास भी महत्वपूर्ण हैं तथा बच्चों को अलग-अलग प्रकार के खेलों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मुख्याध्यापक रमेश कुमार ऐलावादी ने सभी अध्यापक वर्ग व छात्रों को उनकी उपस्थिति और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया साथ ही छात्रों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions