शुक्रवार को खेदड़ गांव में रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। मुख्य अतिथि रक्तदाता सरदानन्द राजली ने रिबन काट कर रक्तदान शिविर का आरंभ किया।सुभाष चन्द्र ने बताया कि रक्तदान मानव कल्याण में सबसे श्रेष्ठ दान है। लक्ष्य इन्डेन गैस एजेन्सी खेदड़ की तरफ से हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जाता हैं।हम लगातार 31 वर्षों से 20 दिसम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं। हम खुद भी स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं और दूसरे लोगों को इसकी प्रेरणा देने और रक्त के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का मिशन चलाएं हुए हैं।आज रक्तदान शिविर में 42 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ।रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि रक्तदाता व समाज सेवी सरदानन्द राजली ने बताया कि देश के मात्र 1 प्रतिशत लोग ही रक्तदान करते है। हर साल 30 लाख लोग खून की कमी से मर जाते है।देश की कुल आबादी में 50 करोड़ लोग रक्तदान करने के योग्य है। हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्त को नालियों में मत बहाओ,नाड़ियों में बहने दो।एक यूनिट रक्तदान से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से दिल और दिमाग दोनों स्वस्थ रहते हैं।उन्होंने कहा रक्तदान करने के बाद ब्लड की पूर्ति मात्र 24 घंटों में पूरी हो जाती है। रक्तदान के प्रति जो भ्रांतियां फैलाई हुई है हमे उन्हे दूर करके आगे बढ़कर रक्तदान करने की पहलकदमी करनी चाहिए।रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है।
रक्तदान शिविर में हिसार सिविल हॉस्पिटल की टीम डॉक्टर कपिल व रामनिवास के नेतृत्व में पहुंची।इस दौरान रक्तदान शिविर में धर्मेंद्र शर्मा रेड क्रॉस सोसायटी,किसान नेता सत्यवान खेदड़, प्रदीप फ्लीट मैनेजर एम्बुलेंस, मास्टर पवन तनेजा, अनिल ठेकेदार, मास्टर नरेश, जोगीराम सिहाग खेदड़,धर्मवीर,नरेश कुमार,दवेंद्र दहिया, संजय गिल,मास्टर सुरेंद्र, मास्टर गिरधारी,बलजीत पनिहारी, राजेश जगान, सुमित भुक्कल सरसौद, होशियार सिंह, संदीप,सचिन, राहुल आदि शामिल आदि शामिल हुए।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions