Ravipath News
251473
Culture 2024-12-06 16:00:45

अग्रोहा मेडिकल में आयुष्मान कार्ड धारक को रुपए देकर करवाना पड़ा इलाज

हिसार रवि पथ न्यूज :

पिता बोले, दवाई के साथ इंजेक्शन सिरिंज भी बाहर से खरीदनी पड़ी 


अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान कार्ड धारक होने के बावजूद भी पैसे देकर इलाज करने के आरोप लगाए हैं।डीएससी समाज के जोगीराम निवासी साहू ने आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद भी बाहर मेडिकल से दवाई खरीद कर इलाज करवाने की बात कही है। साहू निवासी जोगीराम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी किरण की अग्रोहा के समीप नंगथला गांव में शादी कि हुई है


जिसको डिलीवरी के लिए 5 दिसंबर शाम को अग्रोहा मेडिकल में दाखिल करवाया गया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी किरण को डिलीवरी के लिए 5 दिसंबर को दाखिल करवाया गया जिसके बाद उनकी बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया। जोगीराम ने बताया कि उनकी बेटी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के जनरल वार्ड ए के ब्लॉक वार्ड 19 में दाखिल थी। जोगीराम के अनुसार मेडिकल कॉलेज में उनकी बेटी के आयुष्मान कार्ड धारक होने के बावजूद भी उन्होंने बाहर मेडिकल से दवाइयां खरीद कर अपनी बेटी की डिलीवरी का खर्च उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि सिर्फ दवाई और इंजेक्शन ही नहीं बल्कि इंजेक्शन लगाने के लिए सिरिंज भी बाहर से खरीद कर लानी पड़ी। जोगीराम ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान करीब 4 से 5 हजार की दवाइयां, इंजेक्शन और इंजेक्शन सीरिंज बाहर मेडिकल से खरीदनी पड़ी

मामला गम्भीर है इसकी जांच होनी चाहिए  : बजरंग दास 


अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष , हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंगदास गर्ग ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला गंभीर है और इसकी जांच होनी चाहिए।गर्ग ने कहा कि वह इस मामले को लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज प्रशासन एवं प्रशासनिक कमेटी से भी बातचीत करेंगे।


उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिस भी कर्मचारी की यह लापरवाही होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

अग्रवाल मेडिकल में स्टाफ की कमी, मामले की करेंगे जांच, होगी कार्रवाई


अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर आशुतोष से जब इस मामले बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की भारी कमी है और अक्सर मेडिकल स्टूडेंट भी स्टाफ की जगह मरीजों की देखभाल करते हैं और हो सकता है ऐसे में किसी मेडिकल छात्र द्वारा इस प्रकार की दवाइयां लिख दी गई हो जो मरीज के अटेंडेंट द्वारा बाहर से आई हो। इस मामले की जांच करेंगे और जो कोई दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगा 

अग्रोहा मेडिकल में सभी सुविधाएं उपलब्ध, मरीज के लगे रुपए करवा दिए जाएंगे वापिस :  डायरेक्टर

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर डॉक्टर अल्का छाबड़ा ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आ चुका है


और इस पर वह कार्रवाई भी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अग्रोहा मेडिकल में सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं और अग्रोहा मेडिकल में सभी प्रकार की सुविधाएं हैं। डॉक्टर अल्का छाबड़ा ने कहा कि अगर इस प्रकार की कोई लापरवाही हुई है कि मरीज के अटेंडेंट को इलाज के लिए बाहर से दवाई लानी पड़ी है तो मेडिकल कॉलेज के नियमों अनुसार उनके लगे हुए रुपए भी वापस किए जाएंगे


और इस सब मामले के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी। डॉक्टर अल्का छाबड़ा ने कहा कि अग्रवाल मेडिकल कॉलेज में सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions