लघु सचिवालय परिसर में वीरवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के दिशानिर्देशानुसार मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ड्रिल के माध्यम से जिला प्रशासन ने आगजनी जैसी आपदा पर काबू पाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने मॉक ड्रिल के उपरांत कहा कि आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं काफी कारगर है। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों के दौरान कभी भी घबराना नहीं चाहिए क्योंकि घबराहट में गलत निर्णय लेने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए हमेशा शांत मन से धैर्य के साथ निर्णय लेने चाहिए। ऐसी परिस्थितियों में होश के साथ पूरे जोश से कार्य करना होता है।
उन्होंने मॉक ड्रिल में विभिन्न बचाव टीमों द्वारा उठाए गए कदमों एवं अमल में लाई गई कार्यवाही की सराहना की और कहा कि वास्तविक परिस्थितियों में भी इसी प्रकार से काम करना चाहिए। आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त ने तुरंत संबंधित विभागों की टीमों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। कुछ ही मिनट में संबंधित विभागों की टीमों ने मोर्चा संभालते हुए अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions