सांगवान खाप का बड़ा गांव चरखी में ग्रामीणों ने सुनील को सम्मानित कर समर्थन का ऐलान किया
सांगवान खाप का सबसे बड़ा गांव चरखी के ग्रामीणों ने रविवार को भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान को सम्मानित करते हुए समर्थन देने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि सांगवानों का पूरा सहयोग व समर्थन मिलने से सुनील की जीत सुनिश्चित है। सुनील सांगवान ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि मौका मिलते ही वे ग्रामीणों की जनसमस्याओं को पहली कलम से दूर करवाने के साथ-साथ विकास को आगे बढ़ाएंगे।
दादरी से भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान का रविवार को गांव चरखी में आयोजित कार्यक्रम में जहां फूल-मालाओं से सम्मानित किया वहीं कई गांवों में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों से 5 अक्टूबर को कमल के निशान पर वोट की अपील की। सुनील सांगवान ने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से प्रेरणा लेकर विकास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। किसी भी वक्त और कहीं भी एक काल पर वे जनता के बीच पहुंचेंगे। जनसेवा के लिए ही सरकारी नौकरी छोड़कर राजनिति में कदम रखा है। जिस तरह से जनता को समर्थन मिल रहा है, भाजपा की जीत पक्की है और वे यहां की आवाज चंडीगढ़ विधानसभा में उठाएंगे। साथ ही अधिकारियों के माध्यम से विकास का खाका तैयार करवाएंगे। गांवों के बीच अधिकारियों के माध्यम से जनता के सामने विकास की परियोजनाओं का विजन तैयार किया जाएगा। इसके अलावा गांव बौंद कलां, मानकावास, फतेहगढ़, बिगोवा में कहा कि इस बार हलके की जनता ने भी दादरी में कमल खिलाने का संकल्प लिया है और 5 अक्टूबर के दिन विधायक बनाने पर मोहर लगाने के लिए तैयार बैठे हैं। वहीं सुनील सांगवान ने 30 सितंबर को बौंद कलां में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व सांसद धर्मबीर सिंह की होने वाली रैली का न्योता भी दिया।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions