जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम, ईवीएम रिसीविंग सेंटर एवं मतगणना केंद्रों का किया निरीक्षण, वेब कास्टिंग का ट्रायल रन रहा सफल
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि चुनावी ड्यूटी वाले कर्मचारी यदि डिस्पैच सेंटर से हस्ताक्षर करके पोलिंग टीम के साथ मतदान केंद्र नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ प्रशासन के द्वारा एफआईआर दर्ज की जाएगी।
यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्रों के निरीक्षण के दौरान दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बने ईवीएम रिसीविंग सेंटर पर पर्याप्त प्रबंध व व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुरूप करने को सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
विधानसभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीसी सभागार में वेब कास्टिंग का ट्रायल रन किया गया। इस जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से मतदान प्रक्रिया की हर गतिविधि पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
इस दौरान नलवा विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी सी. जयाश्रद्घा, एसीयूटी कनिका गोयल, हिसार विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, बरवाला विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी कुलभूषण बंसल, नारनौंद विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, उकलाना विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी विजय कुमार यादव, आदमपुर विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल, पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी राजेश खोथ, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान सहित उपस्थित रहे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions