1000 से ज्यादा नौकरी देने वाला एकमात्र संस्थान बना बरवाला का उड़ान कैम्पस
बरवाला में नए बस स्टैंड के समीप उड़ान कैंपस में सीईटी के लिए स्पेशल नया बैच शुरू किया गया है जिसमें प्रवेश शुरू हो चुका है। यह जानकारी उड़ान कैंपस के संस्थापक एवं चेयरमैन शत्रुघ्न खेदड़ ने दी। उन्होंने बताया कि बरवाला के साथ-साथ आसपास क्षेत्र में उड़ान कैंपस 1000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी दिलवाने वाला एकमात्र संस्थान बन चुका है। उड़ान कैम्पस के चेयरमैन ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रुप सी ,डी ,एच एस एस सी, एचटेट,सीटेट, एसएससी, हरियाणा पुलिस एवं रेलवे आदि के लिए सभी प्रकार की तैयारी उड़ान कैंपस में करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि यहां पर बहुत ही अनुभवी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को अलग-अलग बैच में अलग-अलग तैयारी करवाई जाती है। शत्रुघ्न खेदड़ ने कहा कि इस बार सीईटी के लिए भी स्पेशल बैच शुरू किया गया है जिसमें विद्यार्थियों के लिए प्रवेश शुरू हो चुके हैं। उड़ान के संस्थापक शत्रुघ्न खेदड़ ने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी दो दिन की डेमो क्लास भी ले सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए 9607370000 नंबर पर संपर्क भी कर सकते है।i
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions