भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा को गांव सरसोद, जेवरा, बिछपड़ी व बरवाला में मिला भारी जनसमर्थन
बरवाला, रवि पथ न्यूज़ :
बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि हल्के के लोगों का उत्साह और जोश बता रहा है कि 8 अक्टूबर को बरवाला में कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जनता के उत्थान और कल्याण की अपेक्षा नहीं की जा सकती। वे रविवार देर शाम बरवाला तथा सोमवार को गांव सरसोद, जेवरा, बिछपड़ी में जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा चुनाव के लिए जो झूठ का पत्र जारी किया था, उसे लोगों ने सिरे से नकार दिया, जिसके कारण कांग्रेस को दूसरा पत्र जारी करना पड़ा। जनता कांग्रेस की गारंटी पर विश्वास नहीं करती, जनता सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नायब सैनी की गारंटी पर विश्वास करती है।
भाजपा ने संकल्प लिए है कि 8 अक्टूबर को तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद माताओं बहनों को प्रति माह लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए दिए जाएंगे, 10 जिलों नई आइएमटी की स्थापना की जाएगी, आयुष्मान कार्ड के तहत मिलने वाले 5 लाख तक मुफ़्त इलाज की रकम को बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा।
रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां सभी 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जाती हैं। तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी दी जाएगी। 8 अक्टूबर के बाद शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख नए मकान बनाने का काम भी भाजपा सरकार करेगी। हर जिले में एक ओलिम्पिक खेल नर्सरी खोली जाएगी, 500 रुपए में गैस का सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा।
हरियाणा सरकार ने यह निर्णय किया है कि सभी अग्निवीरों को पक्की नौकरी दी जाएगी। 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों के घरों पर 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया जाएगा, जिसमें 60 हजार रुपये केंद्र सरकार और 50 हजार रुपये राज्य सरकार देगी, जिससे बिजली का बिल शून्य हो जाएगा। हमने उन लोगों को प्लॉट के कागज और कब्जा दिलवाया, जिन्हें पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ कागजों में प्लॉट दिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओबीसी आयोग बनाकर उन्हें संवैधानिक शक्तियां देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा मिशन मोड में काम करती है लेकिन कांग्रेस कमीशन मोड में काम करती है और उदाहरण खुद कांग्रेस के प्रत्याशी दे रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशियों का कहना है कि वे पहले अपना घर भरेंगे और पर्ची खर्ची से नौकरी देंगे। रणबीर गंगवा ने जनता से आगामी 5 अक्टूबर को कमल के फूल का निशान वाला बटन दबाकर बरवाला और प्रदेश में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।