अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने सड़क सु रक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
स्थानीय लघु सचिवालय के वीसी सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारी हर जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जानी चाहिए। इसके अलावा यातायात पुलिस नागरिकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करें। इसके साथ-साथ वाहन चालक भी यातायात नियमों की पालना करें। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि यातायात नियमों की अहवेलना करने वालों के चालान किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर क्रैश साइट डाटा, फोटो व लोकेशन को आईरेड(IRAD) पोर्टल पर अपलोड जरूर करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त को अवगत कराया गया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा गत सितंबर माह में ड्राइविंग विदाउट हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग आदि के लिए हिसार में 1695, हांसी में 556 सहित कुल 2251 चालान किए गए। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सितंबर माह में 49 स्कूली बसों की चेकिंग भी की गई।
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, एनएचआई व संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर दौरा कर सड़क की स्थिति को जाने और यदि कहीं सड़कों पर गड्डे बने हों तो उनको तुरंत प्रभाव से दुरूस्त किया जाएं, ताकि गड्डों की वजह से कोई हादसा न हो। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिले की सड़कें वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित होनी चाहिए। आम मार्गों एवं राजमार्गों से संबंधित विभाग अपनी-अपनी सड़कों के रखरखाव का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिला में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात स्थिति में सुधार के लिए सड़कों को वाहन चालकों के लिए सुरक्षित बनाया जाए। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सांकेतिक बोर्ड एवं निर्धारित गति सीमा को नियंत्रित करने के लिए गति अवरोधक लगाएं तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में दुर्घटना रोकने के लिए विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉारिटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित स्थानों पर उच्च क्वालिटी की ब्लिंकर लाइट लगवाएं व खराब लाइट की मरम्मत करवाएं, डिवाइडर क्रॉस करने वालों की मॉनिटरिंग की जाए, रॉंग साइड वाहन चालकों पर अंकुश लगावाएं तथा अवैध कटों को बंद करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर हिसार एसडीएम हरबीर सिंह, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बैनीवाल, हरियाणा रोडवेज जीएम डॉ. मंगल सेन आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions