चिट्टे के नशे ने छीनी तीन परिवारों के युवाओं की जिंदगी : नरेश सेलवाल
रवि पथ न्यूज की खबर में विधायक ने कहा था, विधानसभा सत्र में गूंजेगा पाबड़ा का मुद्दा
उकलाना विधायक नरेश सेलवाल ने हलके के बड़े गांव पाबड़ा में चिट्टे से हुई तीन मौत का मामला विधानसभा में उठाया और सरकार से मांग की नशे के कारोबार को बंद करवाया जाए ।
युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है और अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही है।
इस पर सख्ती से अमल किया जाए। पाबड़ा में तीन युवाओं की मौत का मामला विधानसभा में गूंजेगा यह बयान नरेश सेलवाल ने पहले ही रवि पथ न्यूज पर दिया था। अपने वादे को पूरा करते हुए नरेश सेलवाल ने विधानसभा सत्र में नशे पर रोक लगाने और पाबड़ा में तीन परिवारों के युवाओं बेटों की मौत जो नशे के कारण हुई वह मामला जोर-शोर से उठाया। इसके अलावा उकलाना के राजकीय कॉलेज में शिक्षकों की कमी को लेकर मामला मंत्री के संज्ञान में लाया गया।
हलके के बड़े गांव पाबड़ा, मतलोडा, खरकपुरिया में आईटीआई बनाने की मांग की गई और उकलाना शहर में पॉलिटेक्निकल कॉलेज बनाने की मांग की गई
इसके साथ-साथ एससी और बीसी खिलाड़ियों के लिए खेलकोटा तय करने व खेल स्टेडियमो के जीर्णोद्धार करवाने का मामला भी उठाया गया
इसके अलावा सी एच् सी उकलाना को सूरेवाला चौक पर शिफ्ट करने की मांग की गई।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions