पिछले 22 साल से भाजपा पार्टी के साथ जुड़कर पार्टी को आगे बढ़ा रही एवं विभिन्न पदों पर रही हिसार निवासी डॉक्टर मीनू भूटानी ने दावा किया है कि इस बार भी हिसार मेयर चुनाव में भाजपा पार्टी का ही फूल खिलेगा। रवि पथ समाचार से बातचीत करते हुए डॉक्टर मीनू ने कहा कि अगर पार्टी का सिग्नल मिला तो वह भी हिसार की सेवा करने के लिए आगे आएंगी। भूटानी ने कहा कि इस बार भी हिसार नगर निगम चुनाव में भाजपा पार्टी का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि हिसार को और अधिक प्रगति के मार्ग पर ले जाने को लेकर उनके पास विभिन्न प्रकार के मास्टर प्लान है। उन्होंने मेयर का चुनाव लड़ने की इच्छा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह पार्टी पर निर्भर करता है अगर पार्टी उन्हें सेवा करने का मौका देती है तो वह हिसार वासियों की सेवा करने के लिए तैयार हैं।डॉo मीनू ने कहा कि वह लगातार 22 वर्षों से पार्टी की सेवा कर रही हैं इसके साथ ही विभिन्न राजनीति एवं सामाजिक पदों पर रहकर समाज सेवा में भी अपनी भूमिका निभाती रही है, अगर उन्हें सक्रिय राजनीति में आने का मौका मिलता है तो वह हिसार की सेवा करने के लिए तैयार है।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions