उपायुक्त प्रदीप दहिया के स्थानांतरण पर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में एसीयूटी कनिका गोयल, हिसार एसडीएम हरबीर सिंह, नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सिंह, सीटीएम हरिराम सहित उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विदाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
बैठक में अधिकारियों ने उपायुक्त प्रदीप दहिया की कार्यकुशलता, नेतृत्व और प्रशासनिक सेवाओं की सराहना की। अधिकारियों ने उनके कार्यकाल को जिले के लिए विकासशील और प्रेरणादायक बताया।
उल्लेखनीय है कि प्रदीप दहिया, आईएएस ने 6 मार्च 2024 को जिला उपायुक्त का कार्यभार संभाला था। उपायुक्त ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्हें जिला के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला, जिसने जिले के विकास कार्यों को गति दी। उन्होंने यह भी कहा कि जिले का समग्र विकास एक संयुक्त प्रयास का परिणाम होता है, और इसमें हर अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
बैठक में विभिन्न अधिकारियों ने अपने विचार रखे और उपायुक्त की जिले के विकास को लेकर विकासात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा की। उपायुक्त ने अधिकारियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि जिले में विकास की गति को बनाए रखने के लिए टीम वर्क और समर्पण की भावना से कार्य करते रहें। बैठक के दौरान उपायुक्त को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions