भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर उनके तेजाखेड़ा फार्म पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ कुशल प्रशासक भी थे। उनके निधन से राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र को भी गहरी क्षति पहुंची है।
विधायक सुनील सांगवान बुधवार को चौटाला गांव के तेजाखेड़ा फार्म पर पहुंचे और पूर्व सीएम स्व.ओपी चौटाला को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। विधायक ने कहा ओमप्रकाश चौटाला जी की स्मरण शक्ति बहुत अच्छी थी। चौटाला जी जिसको एक बार मिल लेते थे उसको दोबारा नाम लेकर बुलाया करते थे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions