Ravipath News
20521
Education 2024-12-26 12:40:51

पढ़ाई में निरंतरता से मिलती है सफलता: प्रवीन जांगड़ा

उकलाना रवि पथ न्यूज :

बुधवार को गांव खेदड़ की ऋषि वाणी लाईब्रेरी के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका संचालन लाईब्रेरी की संचालिका संगीता आर्या ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज खेदड़ के प्रधान अनिल आर्य ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ में नव चयनित प्रवीन जांगड़ा को सम्मानित किया गया। प्रवीन जांगड़ा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विधार्थी निरंतर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करता रहे उसको सलफता जरूर मिलती है, कभी भी की हुई मेहनत बेकार नहीं जाती।अनुशासन, परिश्रम और प्रबंधन इन तीन सूत्रों से अपने लक्ष्य को प्राप्त करे।अनिल आर्य ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाए। अपना चरित्र उच्च बनाए, हिम्मत न हारे , धैर्य रखे और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो तब तक परिश्रम जारी रखे ।उन्होंने कहा उतार चढ़ाव जीवन में आते रहते है लेकिन हौंसला रखे। इस दौरान कार्यक्रम में लक्ष्मण मास्टर, अंकित,  रमन, प्रदीप, अमित, सीमा, पूजा, अन्नु, माया, आशु, रोहित, अमनदीप, निशु, सुमित, हेमंत, रिंकू, माफी आदि सभी छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions