Ravipath News
28358
Culture 2024-12-22 02:58:06

उकलाना क्षेत्र के लोगों के लिए प्रॉपर्टी आईडी बनी जी का जंजाल

उकलाना रवि पथ न्यूज :

सर्व व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को लिखी शिकायत, कहा 95 प्रतिशत प्रॉपर्टी आईडी गलत 

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का 22 दिसंबर को उकलाना धन्यवाद रैली का कार्यक्रम स्थगित हो गया, लेकिन सर्व व्यापार मंडल ने रैली के संयोजक एवं भाजपा प्रत्याशी रहे तथा पूर्व के राज्य मंत्री अनूप धानक के मार्फत मुख्यमंत्री को प्रॉपर्टी आईडी बारे एक शिकायत भेजी है। सर्व व्यापार मंडल के लेटर हेड पर भेजी गई शिकायत में हरियाणा सरकार शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा उकलाना मंडी जिला हिसार की प्रॉपर्टी आईडी का सर्वे प्राइवेट कंपनी द्वारा जो 3 वर्ष पहले करवाया गया था वह सर्वे 95 प्रतिशत गलत बताया गया है।शिकायत पत्र में सर्व व्यापार मंडल द्वारा प्रॉपर्टी आईडी का सर्वे दोबारा करवाने की मांग की गई। उकलाना क्षेत्र एवं आसपास के लोगों के लिए प्रॉपर्टी आईडी जी का जंजाल बन चुकी है। गलत बनी आईडी के कारण लोगों के काम अधम में रुके पड़े हैं और प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है तथा उनसे भारी रकम भी वसूली जा रही है। सर्व व्यापार मंडल एवं संबंधित 22 एसोसिएशन ने लिखित में मुख्यमंत्री को शिकायत दी है जिसमें आरोप है की प्रॉपर्टी आईडी में प्लाट, मकान व दुकान की आईडी में मलिक का नाम दर्ज नहीं किया हुआ है। बहुत सी प्रॉपर्टी आईडी में नाम खाली छोड़ दिए गए हैं या नाम रिकॉर्ड में दस्तावेजों तथा मौके के आधार पर दर्ज नहीं किए हुए हैं। यही नहीं प्रॉपर्टी आईडी में प्लाट, मकान में दुकान का रकबा व इसकी पैमाइश और उसकी कॉलोनी का नाम आदि भी गलत दर्ज किए हुए हैं। इसके अलावा प्रॉपर्टी आईडी में खसरा नंबर आदि भी गलत है या खसरा नंबर लिखा हुआ ही नहीं है। सीएम को दी गई शिकायत में सर्व व्यापार मंडल का आरोप है की प्रॉपर्टी आईडी के रिकॉर्ड का नगर पालिका व तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड के साथ मिलान नहीं हो रहा जिसके कारण उनकी रजिस्ट्री, बयाननामा तहसील कार्यालय में नहीं किया जा सकता। जिसके कारण उकलाना मंडी वासियों को बहुत भारी परेशानियों का सामना पिछले तीन वर्षों से करना पड़ रहा है।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions