Ravipath News
53237
Culture 2024-12-22 03:01:17

आज एक बार फिर ऐसा लगा जैसे पिता का साया सिर से उठ गया : राजेश बिठमड़ा

उकलाना रवि पथ न्यूज :

ओमप्रकाश चौटाला के साथ चैयरमेन चतर सिंह बिठमड़ा के थे पारिवारिक संबंध

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन के बाद प्रदेश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। अनेक राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक एवं ग़णमान्य लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। अनेक ऐसे परिवार रहे जिनके साथ स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला का घनिष्ठ संबंध रहा है। उन में से एक ऐसा ही परिवार हलका उकलाना के बिठमड़ा गांव से पूर्व चेयरमैन चतर सिंह का परिवार है। 1990 के दशक में चैयरमेन रहे चतर सिंह बिठमड़ा के पुत्र राजेश बिठमड़ा

ने बताया कि जब उन्हें समाचार मिला कि ओमप्रकाश चौटाला इस दुनिया में नहीं रहे तो ऐसा लगा जैसे एक बार फिर से पिता का साया सिर से उठ गया हो। राजेश ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला के साथ पूर्व चैयरमेन चतर सिंह के साथ पारिवारिक संबंध रहे हैं। दोनों एक दूसरे के शुरुआत से साथी थे और चौधरी देवीलाल के समय में भी दोनों ने पार्टी के लिए खूब कार्य किया हुआ है। राजेश बिठमड़ा ने बताया कि अनेकों बार स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला का उनके निवास स्थान पर आना-जाना रहा है।ओमप्रकाश चौटाला हर दुख सुख में उनके परिवार के साथ रहे है। राजेश ने कहा कि यही नहीं चैयरमेन चतर सिंह के निधन पर भी देवीलाल परिवार की तरफ से परिवार के लोग शोक व्यक्त करने जब आए तो ओम प्रकाश चौटाला ने शोक संदेश दिया और कहा था कि वह हमेशा परिवार के साथ है कभी भी अपने आप को अकेला न समझे।

सीएम होते हुए भी आए थे घर ओमप्रकाश चौटाला : राजेश बिठमड़ा

पूर्व में चेयरमैन रहे चतर सिंह के पुत्र राजेश बिठमड़ा ने दुःखी हृदय से पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे उनका उस समय भी उनके घर पर आना हुआ। उस समय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी कई बार चैयरमेन चतर सिंह और ओमप्रकाश चौटाला साथ रहे। गांव के विकास कार्यों को लेकर भी अनेकों बार चैयरमेन और ओमप्रकाश चौटाला में बातचीत होती थी। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला एक दूरदर्शी राजनेता, प्रखर वक्ता एवं निडर व्यक्तित्व के धनी थे जिनकी कमी कभी भी पूरी नहीं हो सकती।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions