Ravipath News
66971
Culture 2024-11-08 01:02:14

सांसद कुमारी सैलजा ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) एवं जिला विद्युत समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

सिरसा, रवि पथ न्यूज़ :- 

कहा-सरकार को चौकन्ना करना हमारा काम, गलत होगा तो सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे

जिला के पांचों विधायक रहे मौजूद, डीएपी खाद, पीने के पानी, मिट्टी जांच का उठाया मुद्दा


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद ने वीरवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) एवं जिला विद्युत समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समस्याएं सुनी। जिला के पांचों विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी। सांसद ने अधिकारियों का जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सरकार को चौकन्ना करना हमारा काम होगा अगर गलत होगा तो हम सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में कुछ अधिकारी नहीं आए है अगर आगे ऐसा हुआ तो हम बैठक नहीं लेंगे। इस मौके पर जिला के पांचों विधायकों ने डीएपी खाद, पीने के पानी, मिट्टी जांच का मुद्दा उठाया। यह बैठक बरनाला रोड स्थित पंचायत भवन सभागार में आयोजित की गई। जिसमें सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया, डबवाली के आदित्य देवीलाल चौटाला, रानियां के अर्जुन चौटाला, ऐलनाबाद के चौ. भरत सिंह बैनीवाल और कालांवाली के शीशपाल केहरवाला, सिरसा उपायुुक्त शांतनु शर्मा के साथ साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। केंद्र सरकार के कार्यालयों के भी अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में सबसे पहले सभी अधिकारियों ने अपना परिचय दिया इसके बाद विधायकों की ओर समस्याएं रखी गई जिनके बारे में संबधित विभाग के अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा। रेल विभाग की ओर पहुंचे प्रतिनिधि से रेलवे स्टेशन सिरसा में हुए रेनोवेशन कार्य के बारे में जानकारी मांगी, यात्रियों की सुविधा के लिए क्या क्या व्यवस्था की गई है। अधिकारी को निर्देश दिया कि अगली बैठक में पूरा ब्यौरा साथ लेकर आए।


विधायकों ने डीएपी खाद, सिंचाई पानी और धान की खरीद में की जा रही आनाकानी को लेकर समस्याएं रखी। चौपटा क्षेत्र में नहरी पानी की आपूर्ति की समस्या उठाई तो कांलावाली विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र में सीएससी सेंटर खोले गए जहां पर मनमाना शुल्क वसूल किया जाता है, अगर कोई शुल्क निर्धारित है तो उसकी सूची लगाई जाए साथ ही कुछ सेंटर नाम के लिए ही खोले गए है। गांवों में वाईफाई की सुविधा दी जा रही है या नहीं यह बात भी मौके पर उठाई गई तो इस पर एडीसी को निर्देश दिया गया कि इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर अगली बैठक में रखी जाए। इसके साथ ही पीने के पानी, सिंचाई पानी और मिट्टी की जांच का मुद्दा भी उठाया गया।  


बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस बैठक में जिला में विकास कार्यों को लेकर प्रजेंटेशन रखा है, यहां जो भी समस्याएं उठाई गई है उनके समाधान की दिशा में प्रशासन कदम उठाएगा, लोगों के काम है, लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए, काफी काम लंबित है प्रशासन उन पर काम करेगा ऐसा प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है। समय समय पर यह बैठक कर सिरसा जिला के लोगों की तकदीर को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा। बढ़ता नशा इस जिला की सबसे बड़ी समस्या है, यह मुद्दा पुलिस से जुडा है और बैठक मेंं कोई पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं है के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये पहली बैठक है अगर अगली बैठक में सभी विभागों के अधिकारी नहीं आए तो हम बैठक नहीं लेंगे। कांग्रेस फिर इस मुद्दे को सदन में उठाएगी, इस बार सिरसा में दो अनुभवी और तीन नए विधायक  है उनमें जोश है वे सदन मेेंं यह मुद्दा उठाकर अंजाम तक पहुुंचाएंगे।I'm


पराली जलाने वाले किसानों पर केन्द्र सरकार द्वारा जुर्माना राशि दुगनी किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जुर्माना तो बाद की बात है पहले किसानों को पराली न जलाने के प्रोत्साहित करना चाहिए। अगर सरकार को पराली जलाने की घटना सेटेलाइट से दिखाई देती है तो डीएपी खाद के लिए कतार में लगे किसान भी दिखाई देने चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी विधायकों ने डीएपी खाद की किल्लत का मुद्दा उठाया है इस बारे में हमने प्रशासन से बात की है प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही डीएपी खाद की कमी दूर हो जाएगी। विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है कांग्रेस का क्या रूख रहेगा के जवाब में उन्होंने कहा कि जो मुद्दे लोगों से जुड़े हुए है उनके साथ साथ विधायक अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे प्रमुखता से उठाएंगे, सरकार को चौकन्ना करना हमारा काम है अगर गलत होगा तो हम सरकार को कटघरे में भी खड़ा करेंगे।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions