Ravipath News
35905
Culture 2024-12-20 14:55:54

हिसार के वार्ड नंबर 3 के पार्षद कर्मकेश कुंडू ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

उकलाना रवि पथ न्यूज :

सीएम को वार्ड नंबर तीन के विकास कार्यों के लिए दिया मांग पत्र  : कर्मकेश कुंडू 

हिसार जिला परिषद के वार्ड नंबर तीन से पार्षद कर्मकेश कुंडू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। कर्मकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 3 के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 22 दिसंबर को हल्का उकलाना में आ रहे हैं।कर्मकेश ने उनका वार्ड नंबर 3 हलका उकलाना के अंदर आता है तथा वह अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए प्रदेश का मुख्यमंत्री उनके वार्ड में आ रहा है तो वार्ड के विकास के लिए करोड़ों रुपए की ग्रांट देने के लिए मांग पत्र दिया गया है। पार्षद ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करके वार्ड के विकास कार्यों को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें से कुछ प्रमुख मुद्दे हैं जैसे महिला महाविद्यालय ओर पाबड़ा को तहसील बनाने की मांग रखी गई है। इस महाविद्यालय को तहसील बनाने से क्षेत्र की महिलाओं को शिक्षा और रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। पाबड़ा गौशाला में पशु अस्पताल के निर्माण को लेकर मांग पत्र दिया। यह अस्पताल क्षेत्र के पशुपालकों को उनके पशुओं के इलाज के लिए सुविधा प्रदान करेगा।

इसी प्रकार पाबड़ा कंडूल रोड़ से देवी मंदिर तक बगीलोट(पीएलसी के साथ लगता कच्चा रास्ता) को पक्का करवाने की मांग की है। यह सड़क क्षेत्र के लोगों को सुविधाजनक यातायात की सुविधा प्रदान करेगी।

पार्षद कर्मकेश कुंडू ने बताया कि खैरी, कंडूल, किनाला, चमारखेड़ा, और दौलतपुर में तालाबों की खुदाई और सौंदर्यकरण को लेकर भी सीएम नायब सिंह सैनी को मांग पत्र सौंपा गया। यह परियोजना क्षेत्र के लोगों को पानी की सुविधा प्रदान करेगी और क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाएगी।

इसके अलावा मांगपत्र के अंदर फरीदपुर में व्यायामशाला का निर्माण करवाने की मांग भी शामिल है। यह व्यायामशाला क्षेत्र के युवाओं को खेल और व्यायाम के अवसर प्रदान करेगी। वार्ड नंबर 3 के पार्षद कर्मकेश ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि 22 दिसंबर को उकलाना की पुरानी अनाज मंडी में होने वाली धन्यवाद रैली में मुख्यमंत्री उन द्वारा की गई सभी मांगों की घोषणा करेंगे। जिससे हल्का उकलाना और वार्ड नंबर 3 में विकास की गंगा बहेगी।


Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions