उकलाना खंड स्तर पर सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के लिए साइंस सेमिनार का आयोजन मॉडल संस्कृति स्कूल उकलाना में हुआ। इसके अंदर लोटस इंटरनेशनल स्कूल से कक्षा नौवीं की दो छात्राओं ने हिस्सा लिया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में खंड के लगभग सभी हाई और सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों ने हिस्सा लिया और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लोटस इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा नौंवीं की छात्रा अवलीन ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया। वहीं द्वितीय स्थान पर भी लोटस इंटरनेशनल स्कूल की ही छात्रा लीज़ा रही। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर ने दोनों बच्चों, उनके सांईस अध्यापक कुलबीर सिंह व स्कूल प्रिंसिपल को इस उपलब्धि की बधाई दी और स्टाफ व बच्चों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पूरे उकलाना खंड में टॉप दोनों स्थानों पर लोटस स्कूल के बच्चों का आना उनके लिए बहुत ही गौरवान्वित महसूस करवाने वाला पल है। उन्होंने सभी बच्चों को दोनों छात्राओं से प्रेरणा लेने की बात कही और जिला स्तर पर भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप स्थानों में जगह बनाने के लिए शुभ आशीर्वाद दिया।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions