Ravipath News
36670
Election 2024-10-01 15:35:27

रणबीर गंगवा ने सातरोड खुर्द, खरड़ अलीपुर, सातरोड कला, तलवंडी राणा, मिल गेट क्षेत्र, सेक्टर 3 तथा बरवाला शहर में जनसभाओं को किया संबोधित

बरवाला रवि पथ न्यूज :

अग्रवाल, सेन, ब्राह्मण और सैनी समाज ने समर्थन देने का किया ऐलान  

बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने हलके के गांव सातरोड खुर्द, खरड़ अलीपुर, सातरोड कला, तलवंडी राणा, मिल गेट क्षेत्र, सेक्टर 3 तथा बरवाला शहर में  जनसभाओ को सम्बोधित किया और जनता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बरवाला शहर में अग्रवाल समाज, सातरोड में सेन समाज, ब्राह्मण समाज और सैनी समाज ने उन्हें अपना समर्थन देने का ऐलान किया।


अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। इसलिए आप सभी 5 तारीख तक सजग रहे,  क्योंकि विरोधी उम्मीदवार अपनी हार को देखकर कोई भी ओछे हथकंडे अपना सकते हैं। आप "कमीशन मोड" मैं काम करने वाले विपक्षी उम्मीदवार के झांसे में ना आए।


उन्होंने कहा कि बरवाला  और पूरे प्रदेश में भाजपा का चुनाव ऊंचाइयों पर है और कांग्रेस की स्थिति बेहद कमजोर हो गई है।  8 तारीख को तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। गंगवा ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार दो बार अपना मेनिफेस्टो जारी किया, लेकिन घोषणा पत्र की झूठ को जनता ने कोई तवज्जो नहीं दी। उन्होंने जनता से अपील की कि 8 तारीख को कमल का फूल खिलाएं और युवाओं सहित सभी वर्गो का भविष्य उज्जवल करें। उन्होंने कहा कि हम पिछले 10 वर्षों में 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास' के साथ सभी वर्गो को आगे बढ़ा रहे हैं। आज युवा वर्ग कांग्रेस से पूछ रहे हैं कि आपकी सरकार में पर्ची खर्ची से नौकरियां क्यों दी जाती थीं।  किसान पूछना चाहते है कि कांग्रेस कार्यकाल उसकी जमीनें क्यों लूटी गईं। दलित  समाज पूछ रहा है कि बिना किसी कसूर के उन पर अत्याचार क्यों किए गए।


रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही महिलाओं को 2100 रुपए महीना, 10 जिलों में आईएमटी (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप) स्थापित करना, आयुष्मान कार्ड के तहत 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज, और 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य सुविधाएं और युवाओं को 2 लाख नौकरियां देने का काम किया जाएगा।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions