Ravipath News
28367
Education 2024-10-27 16:10:09

राजकीय महाविद्यालय उकलाना में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हिसार, रवि पथ न्यूज़ :-

राजकीय महाविद्यालय उकलाना में महाविद्यालय प्रभारी नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में "आंकलन एवं निदान प्रशिक्षण ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार" विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष जरूरतों वाले बच्चों के प्रति जागरूकता फैलाना और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार की समझ बढ़ाना था। जे.बी.एम. कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन, जींद के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। महाविद्यालय के सहायक प्रवक्ता (अर्थशास्त्र) मुकेश कुमार ने जे.बी.एम. कॉलेज से आए प्रशिक्षकों का स्वागत किया और सभी अतिथियों का परिचय करवाया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार से संबंधित आवश्यक जानकारी दी और इसे समझने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों को विशेष जरूरतों वाले बच्चों के प्रति संवेदनशीलता और उनका समर्थन करने के तरीके भी सिखाए गए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के सहायक प्रवक्ता (भौतिकी) रविंदर कुमार ने कार्यक्रम में पहुंची टीम और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं और विशेष जरूरतों वाले बच्चों के प्रति समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ़ भी उपस्थित रहा।


Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions