Ravipath News
111640
Sports 2024-09-13 15:53:12

लोटस स्कूल ने सीबीएसई नॉर्थ जोन चैस टूर्नामेंट में जीता गोल्ड

रवि पथ न्यूज़ :

प्रीति बुढाखेड़ा और जसनूर सनियाना रही अपराजित

नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित नोर्थ जोन 2 की चेस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता पंजाब के संगरूर जिले में खालसा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीएसई नॉर्थ जोन 2 की प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के सीबीएसई स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया। जिसके अंदर पांचो राउंड में अपने प्रतिद्वंदियों को हराते हुए लोटस की टीम ने विजय प्राप्त की और नेशनल चेस चैंपियनशिप के अंदर अपना स्थान पक्का किया। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन आगे भी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लड़कियों की अंडर 14 की टीम में प्रीति और जसनूर ने अद्वितीय प्रदर्शन किया और अपने पांचों राउंड में अपराजित रही। इसी के साथ मनरीत और संचिता ने भी अपनी उच्च कोटि की गेम की प्रतिभा का प्रदर्शन किया और स्कूल की टीम को विजय दिलाने में अपना योगदान दिया।इस अवसर पर आयोजन करता विद्यालय ने सीबीएसई की तरफ से चारों विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया और गोल्ड मेडल जीतने पर लोटस इंटरनेशनल स्कूल को ट्रॉफी से नवाजा।

लगातार तीसरी बार नेशनल पहुंचकर लोटस स्कूल के बच्चों ने बनाई हैट्रिक

चैस की अंडर 14 लड़कियों की टूर्नामेंट के अंदर लोटस इंटरनेशनल स्कूल लगातार 3 वर्षों से अपना पांचो राज्यों में दबदबा कायम करके बैठा है और विद्यालय के धुरंधर खिलाड़ी लगातार तीसरी बार सीबीएसई नॉर्थ जोन 2 का नेतृत्व करते हुए नेशनल चैंपियनशिप खेलने जाएंगे।


Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions