भूपेंद्र हुड्डा बताए कि ये तुषार कौन है जिसकी दीपेंद्र हुड्डा व उदयभान के साथ फोटो है
हरियाणा में फिर से बनेगी भाजपा की सरकार तो कांग्रेस पीजीआई में हो जाएंगे भर्ती
नायब सैनी ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान को बताया क्षेत्र का वजीर
नायब सिंह सैनी ने चरखी दादरी में भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान के पक्ष में आयोजित रैली में कहा कि मैंने भूपेंद्र हुड्डा से 10 सवाल पूछे थे और एक का भी जवाब नहीं मिला। आज दादरी की सरदारी के बीच खड़ा होकर एक और सवाल पूछता हूं। भूपेंद्र हुड्डा बताए कि ये तुषार कौन है जिसकी दीपेंद्र हुड्डा व उदयभान के साथ फोटो है। रैली में सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, जिलाध्यक्ष डा. किरण कलकल, राजेश शर्मा बंटी सहित अनेक नेता मौजूद रहे।
दादरी में आयोजित रैली में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। तंज कसते हुए कहा कि अभी तो कांग्रेस की सरकार भी नहीं बनी और अभी से पार्टी के नेता हिस्से बांटने लगे। कांग्रेसियों के पास सूत है न कपास और वो लट्ठम-लठा हो रै सै। नायब सिंह सैनी ने दादरी हलके से भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान की जनसभा में पहुंचे लोगों को 17 मिनट संबोधित किया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि 5 को एक-एक वोट कमल के निशान पर डाल देना, 8 को कांग्रेस नेता रोहतक पीजीआई के आईसीयू में भर्ती मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि बापू-बेटा प्रदेश में जाकर हिसाब मांग रहे है। उनके इस आचरण पर सैनी ने शायरी सुनाते हुए कहा कि-दिल में कसक, चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं...जिनके खुद के बही-खाते खराब हैं, वो हमारा हिसाब लेने के लिए फिरते हैं। नायब सिंह सैनी ने जहां सुनील सांगवान को क्षेत्र का वजीर बताया वहीं कहा कि कांग्रेस के नेता झांसा देने और झूठ बोलने में माहिर हैं। उनके बहकावे में नहीं आना है और 5 अक्तूबर को कमल के निशान पर वोट डालकर 8 अक्तूबर को भाजपा को जीतना है।
तुषार के साथ क्या संबंध....स्पष्ट करें पिता-पुत्र
नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैंने भूपेंद्र हुड्डा से 10 सवाल पूछे थे और एक का भी जवाब नहीं मिला। आज दादरी की सरदारी के बीच खड़ा होकर एक और सवाल पूछता हूं। भूपेंद्र हुड्डा बताए कि ये तुषार कौन है जिसकी दीपेंद्र हुड्डा व उदयभान के साथ फोटो है। इसके बाद कहा कि मैं बता दूं ईडी ने तुषार को पकड़ा है और उसने 5000 करोड़ की ड्रग सप्लाई कर युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है।
नायब सैनी ने सुनील सांगवान की पीठ थपथपाई
रैली में नायब सैनी ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान की पीठ थपथाई और कहा कि कमल के फूल का बटन दबाकर सुनील को जीता दो। मैं स्वयं चंडीगढ़ में सुनील सांगवान का जनता के साथ स्वागत करूंगा। दादरी से मेरा पुराना नाता है और मजबूती से सुनील के पक्ष में वोट दें, मैं पांच साल तक सुनील के हाथों से विकास का रिकार्ड बना देंगे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions