मंगलवार सुबह एसपी राजेश कालिया कार्यालय पुलिस अधीक्षक में मीडिया से रूबरू हुए। मीडियाकर्मियों से परिचय प्राप्त करने उपरांत एसपी राजेश कालिया ने जिले में कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा तथा नशे की रोकथाम को प्राथमिकता देने की बात कही। एसपी ने कहा कि अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर विशेष रूप से लगाम लगाने व आमजन की जानमाल की सुरक्षा के लिए सुरक्षा तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। कैथल में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने, नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने सहित सभी अपराधों की रोकथाम के लिए एक प्लानिंग के तहत काम किया जाएगा। एसपी ने कहा कि आज के समय में नशे का प्रचलन, साइबर अपराधों में बढ़ोतरी तथा सडक दुर्घटनाए दिन प्रतिदिन बढ रही है। जिन पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस द्वारा समय समय पर नशा जागरूकता, साइबर जागरूकता, यातायात रूल्स जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता लाई जाएगी। साइबर अपराधियों,नशा के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा कठोरता से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला संबंधी मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाया जाएगा तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। एसपी ने आमजन से अपील की है कि किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दे, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा पुलिस द्वारा उसे किसी भी प्रकार से तंग नहीं किया जाएगा। जिला पुलिस 24 घंटे आपके साथ है। आपके द्वारा दी गई किसी भी सूचना पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से अपराध पर रोक लग सकेगी। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने आमजन से कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इसके अतिरिक्त एसपी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी तथा पुलिस कर्मचारी किसी भी विभागीय दिक्कत के संबंध में उनसे निसंकोच मिल सकते है, उनकी प्रत्येक विभागीय दिक्कत का तत्काल निवारण किया जाएगा।
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न करवाने के लिए पुलिस कटिबद्धः
एसपी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, विधानसभा चुनाव को चुनावों को शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तथा भयमुक्त माहौल में संपन्न करवाने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। कानून व्यवस्था को किसी भी सुरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी आदर्श आचार संहिता का पालन करें तथा पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए लाइसेंसी असला धारकों अपना हथियार नजदीकी थाना या गन हाउस में जमा करवा कर सहयोग करें।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions