Ravipath News
243706
Election 2024-10-03 13:21:46

जनता ने अपने पराए की पहचान की ओर लूटने वालों की होगी जमानत जब्त: नरेश सेलवाल

उकलाना,रवि पथ न्यूज़ :

उकलाना मंडी में चलाया डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान


कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल ने प्रचार के अंतिम दिन उकलाना शहर में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस पार्टी कार्यालय से जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया। उसके बाद बस स्टैंड गली, महावीर मार्केट, अप्रोच रोड, भगत सिंह मार्केट, ऑटो मार्केट सहित बाजार की मुख्य गलियों में जाकर मतदाताओं से वोटो की अपील की। इस दौरान उनका दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया गया। 


नरेश सेलवाल ने कहा कि उकलाना हलके की जनता अब अपने पराए की पहचान कर चुकी है और पिछले 10 सालों में जो प्रत्याशी चुनने में गलती हुई थी, जिन्होंने लूटने का काम किया था उसे दोहराएगी नहीं। उन्होंने कहा कि जनता अपने की पहचान कर चुकी है और जिन्होंने लूटने का काम किया है उनकी जमानत जब्त करवाएगी।

 उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक को लेकर कहा कि उन्होंने जनता के लिए कोई कार्य करने की बजाय खुद के लिए करोड़ों रुपए की नामी बेनामी संपत्ति इकट्ठी की है। कई जगहों पर बेनामी संपत्ति, कृषि भूमि तथा पंचकूला जैसे शहरों में करोड़ों के फ्लैट खरीदे गए। महंगी-महंगी लग्जरी गाड़ियां खरीदी गई। जनता के पैसे पर ऐशो आराम करने का काम किया है। जिसे लेकर अब जनता जागरूक हो चुकी है और ऐसे लोगों की इस चुनाव में जमानत जब्त करवाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। जनता ने मुझे सिर आंखों पर बिठाया है और उनके विरोधियों की जमानत जब्त करवाने जा रही है। उन्होंने कहा कि उकलाना हलके में उन्होंने पहले भी विकास कार्य करवाए थे और अब विधायक बनने के बाद वह चंहुमुखी विकास करवाएंगे। इसके लिए उन्होंने एक बड़ी योजना पर अभी से काम करना शुरू कर दिया है। जिससे उकलाना का चहुंमुखी विकास हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि उकलाना हल्के की जनता रिकार्ड मतों से कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने जा रही है और उकलाना में जीत का एक नया इतिहास लिखने जा रही है। उन्होंने कहा कि वह 24 घंटे जनता के बीच रहते हैं और हर व्यक्ति के सुख दुख में शामिल होने का प्रयास करते हैं। जिसके चलते उन्हें आज जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। जिससे चुनावी माहौल एक तरफ़ा बन चुका है।

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का दिन एक बड़ा पर्व होता है। इसलिए सभी मतदाता मतदान करने पहुंचे और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करके कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि आपकी अपनी कांग्रेस पार्टी की हरियाणा में सरकार बने और उसमें उकलाना हल्के की जनता की एक विशेष बड़ी भूमिका रहेगी।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions