Ravipath News
252461
Election 2024-10-04 15:53:34

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के निर्देश देकर सभी 1333 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए किया रवाना

हिसार रवि पथ न्यूज़ :

5 अक्टूबर को हिसार जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के 13 लाख 64 हजार 170  मतदाता करेंगे मतदान, 1333 मतदान केंद्र किए गए हैं स्थापित, जिनमें 496 क्रिटिकल मतदान केंद्र भी हैं शामिल


विधानसभा आम चुनाव-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने आवश्यक दिशा-निर्देश देकर 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दृष्टिगत 1333 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। इस दौरान हिसार पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण एवं हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद तथा जिला के अंतर्गत आने वाले सातों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने सातों विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव को हर हाल में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया जाना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बदार्शत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश न होने दें। इसलिए मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में लोगों को एकत्रित न होने दें। उन्होंने आगे कहा कि मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम व अन्य मतदान से जुड़ी सामग्री को जमा करवाने के लिए पर्याप्त टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महाप्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि वे विभिन्न रूटों पर रात्रि काल को बसों की सेवाएं सुचारू रूप से चलवाना सुनिश्चित करें ताकि पोलिंग पार्टियों में शामिल कर्मचारियों को घर पहुंचने में कोई परेशानी न हो।

उन्होंने पोलिंग पार्टियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 1333 बूथों पर प्रात: 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जोकि सायं 6 बजे तक चलेगी। मतदान से पूर्व मॉक पोल होगा, जोकि संबंधित प्रत्याशियों के एजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉक पोल के बाद एजेंटों के हस्ताक्षर उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व पोलिंग पार्टियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टिंयां मॉक पोल अवश्य करवाएं और निर्धारित समय पर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करवाएं।

इसके साथ आयोग की गाइडलाइन व नियमों की अनुपालना को सुनिश्चित करते हुए पूरी मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया जाए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष तरीके से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए सेक्टर सुपरवाइजर व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए यह जरूरी है कि अधिकारियों को चुनाव सम्बंधी प्रक्रिया के सभी पहलुओं की जानकारी हो। 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला की सातों विधानसभाओं में 13 लाख 64 हजार 170 मतदाता हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में 5 अक्टूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में से 7 लाख 24 हजार 898 पुरुष मतदाता, 6 लाख 39 हजार 260 महिला मतदाता हैं।

जिला में 1333 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आदमपुर-47 विधानसभा क्षेत्र में 180 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हंै। इस विधानसभा में एक लाख 78 हजार 650 मतदाताओं में से 94 हजार 940 पुरुष मतदाता, 93 हजार 708 महिला मतदाता हैं। उकलाना-48 (अजा) विधानसभा क्षेत्र में 204 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा विधानसभा में 2 लाख 15 हजार 906 मतदाताओं में से एक लाख 15 हजार 342 पुरुष मतदाता तथा एक लाख 562 महिला मतदाता हैं। नारनौंद-49 विधानसभा क्षेत्र में 221 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं तथा विधानसभा में दो लाख 14 हजार 830 मतदाताओं में से एक लाख 15 हजार 840 पुरुष मतदाता, 98 हजार 990 महिला मतदाता हैं। हांसी-50 विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में 204 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 3 हजार 214 मतदाताओं में से एक लाख 7 हजार 640 पुरुष मतदाता एवं 95 हजार 573 महिला मतदाता हैं।

बरवाला-51 विधानसभा क्षेत्र में 179 मतदान केंद्र बनाए गए है तथा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 89 हजार 112 मतदाताओं में से एक लाख 526 पुरुष मतदाता एवं 88 हजार 584 महिला मतदाता है। हिसार-52 विधानसभा क्षेत्र में 162 मतदान केंद्र बनाए गए है तथा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 82 हजार 83 मतदाताओं में से 95 हजार 772 पुरुष मतदाता एवं 85 हजार 535 महिला मतदाता है। नलवा-53 विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 80 हजार 375 मतदाताओं में से 94 हजार 838 पुरुष मतदाता एवं 85 हजार 535 महिला मतदाता है। जिले में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 12, 85 वर्ष की आयु सें अधिक मतदाताओं की संख्या 13 हजार 827, 100 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की संख्या 335, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 35 हजार 585, सर्विस मतदाताओं की संख्या 5 हजार 183 व पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या 12 हजार 56 है।

उन्होंने बताया कि इन सभी मतदाताओं की सुविधा अनुसार 1333 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 496 है। इन सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मॉडल बूथ, पिंक बूथ, यूवा बूथ तथा दिव्यांग मतदाता बूथ स्थापित करवाए गए हैं।

पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों को रवाना करने से पूर्व मास्टर ट्रेनरों द्वारा पोलिंग पार्टियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट इत्यादि मशीनों को निर्बाध तरीके संचालित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया गया। अनेक पोलिंग पार्टियों ने हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्राप्त की। उन्होंने स्वयं मशीनों को संचालित कर जानकारी हासिल की।

इस अवसर पर नलवा की रिटर्निंग अधिकारी सी जयाश्रद्घा, हिसार के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, बरवाला के रिटर्निंग अधिकारी वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी के रिटर्निंग अधिकारी कुलभूषण बंसल, नारनौंद के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, उकलाना के रिटर्निंग अधिकारी विजय कुमार यादव, आदमपुर के रिटर्निंग अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल,पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी राजेश खोथ, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान सहित अन्य चुनाव से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions