Ravipath News
260722
Election 2024-10-06 15:43:57

जिला की सातों विधानसभा क्षेत्रों के 1364170 मतदाताओं में से 962824 मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग, जिले में 70 प्रतिशत से अधिक रहा मतदान : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया

हिसार,  रवि पथ न्यूज़ :

जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रदीप दहिया बताया कि जिला की सातों विधानसभा क्षेत्रों में आम चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ हैं। आगामी 8 अक्टूबर को महावीर स्टेडियम व पंचायत भवन में मतगणना की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला की सातों विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए 1333 मतदान केंद्रों पर 1364170 मतदाताओं में से 962824 मतदाताओं ने वोट डाला जो कि 70.58 प्रतिशत रहा। आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 180 बूथों पर 178650 मतदाताओं में से 134826 मतदाताओं ने वोट डाला जोकि 75.47 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार उकलाना विधानसभा क्षेत्र में 179 बूथों पर 215906 मतदाताओं में से 143452 मतदाताओं ने वोट डाला जोकि 66.44 प्रतिशत, नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में 205 बूथों पर 214830 मतदाताओं में से 163914 मतदाताओं ने वोट डाला जोकि 76.30 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार हांसी विधानसभा क्षेत्र में 162 बूथों पर 203214 मतदाताओं में से 141226 मतदाताओं ने वोट डाला जोकि 69.50 प्रतिशत, बरवाला विधानसभा क्षेत्र में 182 बूथों पर 189112 मतदाताओं में से 139117 मतदाताओं ने वोट डाला जोकि 73.56 प्रतिशत, हिसार विधानसभा क्षेत्र में 221 बूथों पर 182083 मतदाताओं में से 111872 मतदाताओं ने वोट डाला जोकि 61.44 प्रतिशत तथा नलवा विधानसभा क्षेत्र में 204 बूथों पर 180375 मतदाताओं में से 128417 मतदाताओं ने वोट डाला जोकि 71.19 प्रतिशत रहा।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions