हिसार में अपराध पर कसेंगे नकेल : शशांक सावन
जिला झज्जर से स्थानांतरित होकर आए नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन आईपीएस ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक हिसार का कार्यभार संभाल लिया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन आईपीएस भारतीय पुलिस सेवा 2015 बैच के अधिकारी है।
इस से पहले वह जिला कैथल, पानीपत, करनाल, रेवाड़ी में पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त गुरुग्राम तथा झज्जर के पद पर रहे है व अभी झज्जर से स्थानांतरित होकर हिसार के पुलिस अधीक्षक नियुक्त हुए है।
कार्यभार ग्रहण करने उपरांत नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस जिला हिसार द्वारा अपराध पर रोक लगाने के लिए प्रभावशाली प्रयास किये जायेंगे। जिले में नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सहित साइबर अपराध नियंत्रण करने तथा महिला विरुद्ध अपराध सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाने पर उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे और पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा हिसार में सुगम यातायात प्रवाह के लिए प्रयास किये जायेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस उप अधीक्षकों और थाना प्रभारियों को अभियोगों में त्वरित जांच के निर्देश दिए जाएंगे साथ ही थाना या पुलिस चौकी में शिकायत मिलते ही अभियोग अंकित करने व लंबित अभियोगों के जल्द से जल्द निपटान के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। जिले में होने वाली अवैध गतिविधियों की पुलिस द्वारा प्रभावी निगरानी की जायेगी।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions