Ravipath News
6800
Culture 2024-08-16 10:45:43

गांव मुगलपुरा में एचडीएफसी बैंक उकलाना और मुगलपुरा के सहयोग से किया गया पौधारोपण

  उकलाना रवि पथ न्यूज :

शुक्रवार को  78 वें स्वतंत्रता दिवस पर गांव मुगलपुरा उकलाना में एचडीएफसी बैंक उकलाना और ग्राम पंचायत मुगलपुरा, शंकरपुरा के सहयोग से पुरातत्व विभाग हरियाणा द्वारा संरक्षित भूमि पर पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सभी ग्रामवासियों और ब्रांच स्टाफ ने मिलकर अलग अलग जगह पर 300 से अधिक फल और छायादार पौधे लगाए गए।


इस दौरान एचडीएफसी बैंक के ऑपरेशन यूनिट हेड राजेश कुमार, लोकेशन मैनेजर सुरेंद्र आर्य,ग्राम पंचायत मुगलपुरा शंकरपुरा सरपंच प्रतिनिधि मंगल राम  खरोलिया, नगरपालिका उकलाना पूर्व चेयरमैन समीर इंदौरा, ब्लॉक समिति सदस्य रजत वर्मा ऊर्फ काली,बलजीत इंदौरा उकलाना, जगमोहन सिंह, विकास बाजिया, कृष्ण सनियाना,


रोहतास गोदारा, सुमित भयाना, धरमबीर , सतबीर, सहित सभी ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा और  ग्रामवासियों ने इन लगाए गए पौधों की देखभाल करने का वचन भी लिया।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions