साहिबज़ादों की शहादत सदा याद रहेगी : शिक्षा मंत्री
बुधवार को विश्व के सिरमौर भारत भूमि के अजेय महायोद्धा हिंदू हृदय सम्राट भरतपुर महाराजा, महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस और गुरु गोविन्द सिंह देव जी के साहिबज़ादों की शहादत महीने के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्यातिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने शिरकत की। उनके साथ में सुरेंद्र पूनिया राज्य महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, रणधीर पनिहार विधायक नलवा एवं 45 से अधिक गांव के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि, जिला पार्षद सहित सुप्रसिद्ध कलाकार आजाद सिंह खांडा खेड़ी,हैरी लाठर, सुमित काजला, अमित कुंडू और अंतरास्ट्रीय जाट संसद से बबली चाहर, ओपी सांगवान,सुरेश जैलदार ,मनोज चहल ,अमृत नांदल,दीपक दुहन,मनदीप दुहन, राजेश गोदारा व अन्य साथी हिस्सा बने। इस दौरान अग्रोहा मेडिकल तथा सिविल हॉस्पिटल व रेड क्रॉस सोसाइटी हिसार के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया जिसमें 200 से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अजेय योद्धा सूरजमल जाट के बलिदान को सदैव इतिहास में याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल ने अपने जीवन में 18 युद्ध लड़े और सभी युद्धों में जीत हासिल की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक ऐसा योद्धा जिन्होंने मुगलों और अंग्रेजों को देश से भगा दिया। आज उनके बलिदान दिवस पर उनको याद करते हुए हम गौरव महसूस करते हैं। उपस्थित जनसमूह एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबज़ादों की शहादत और बलिदान को याद करके हमें फक्र महसूस होता है कि हम ऐसे देश में पैदा हुए हैं जिसमें छोटे-छोटे वीर बच्चों ने भी शहादत दी है।
बलिदान दिवस पर कलाकारों ने बांधा समा
किरमारा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बलिदान दिवस पर प्रदेश भर के कलाकारों ने पहुंचकर समां बांधा। कलाकारों ने देशभक्ति के गीत, भजन और रागनियों से लोगों में देशभक्ति की भावना को भर दिया। प्रदेश के जाने माने कलाकार आजाद सिंह खांडा खेड़ी, हैरी लाठर, सुमित काजला, अमित कुंडू सहित स्कूल की छात्राओं ने भी विभिन्न देशभक्ति के गीत एवं रागनी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
रक्तदाताओं में दिखा बलिदान दिवस पर भारी उत्साह
महान योद्धा सूरजमल जाट एवं गुरु गोविंद सिंह के साहिबज़ादों के बलिदान दिवस पर रक्तदान करने आए रक्तदाताओं में भी भारी उत्साह दिखाई दिया।
इस मौके पर करीब 200 से भी ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं ने भी अपने विचार रखे और कहा कि रक्तदान महादान है और आज के इस बलिदान दिवस पर रक्तदान करना सबसे बड़े पुण्य का कार्य है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सब का आभारी हूं: भवानी सिंह
अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के प्रदेश प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम के आयोजक भवानी सिंह किरमारा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित जन समूह का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बलिदान दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथि गण, कलाकार साथी एवं रक्तदाताओं और किरमारा गांव तथा आसपास के गांव से पहुंचे ग्रामीणों तथा स्कूल के विद्यार्थियों ने जो इस कार्यक्रम को कामयाब किया है उसके लिए सबका आभारी रहूंगा। भवानी सिंह किरमारा ने कहा कि मुझे गर्व है कि इस बलिदान दिवस पर इतनी बड़ी संख्या में किरमारा की धरती पर लोगों ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहेंगे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions