विनेश फोगाट के मामले में सरकारी सिस्टम हुआ है फेल, क्या कर रही थी साथ गई टीम
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ निरंतर दस साल तक धोखा किया है। अब भी बीजेपी अपने जुमलेबाजी से बाज नहीं आ रही। बीजेपी ने सिवाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के कुछ नहीं किया। कुमारी सैलजा शनिवार को हांसी में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट का 100 ग्राम वजन बढ़ जाना सरकारी तंत्र की फेलियर है। खिलाडिय़ों के साथ गई टीम क्या कर रही थी कि उन्हें इसका पता नहीं चला। खिलाडिय़ों पर राजनीति हो रही है। जिस उदाहरण दिल्ली में देखा गया जब खिलाड़ी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें घसीटा गया। जबकि सरकार को खिलाडिय़ों की मांगों को मानना चाहिए था क्योंकि खिलाडिय़ों का प्रदर्शन करना काम नहीं है उनको अभ्यास के लिए समय की जरूरत होती है। स्कूलों में गुड मॉर्निंंग की जगह जयहिंद बोलने के सरकार के फैसले पर कुमारी सैलजा ने कहा कि यह तो कांग्रेस का आजादी से पहले का ही नारा है। हम सभी जयहिंद आमतौर पर ही बोलते हैं। पर अब बीजेपी एक और जुमला लेकर आई है। राम मंदिर के निर्माण पर चुटकी लेते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि अभी से मंदिर टपकने लगा है। हांसी को जिला बनाने की मांग पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हांसी को पुलिस जिला बनाया गया क्या उसके बाद अपराध कम हुआ उल्टा अपराध बढ़ गया है। बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी ही कर सकती है। क्या कालाधन आया, क्या किसानों की आमदनी दोगुनी हुई? विकास के मामले में हांसी में कुछ नहीं हुआ। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यहां विकास करवाएंगे।
बीजेपी पर बरसते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि संविधान को बचाने की बात बीजेपी की तरफ से क्यों आई और बीजेपी चुनावों से पूर्व चार सौ पार की बात क्यों कर रही थी। इससे साफ होता है कि बीजेपी के मन में खोट था और संविधान को बीजेपी से खतरा होता अगर उनकी सीटें चार सौ पार होती। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ लोगों को कांग्रेस से उम्मीद है और हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions