Ravipath News
2338
Culture 2024-08-14 16:14:59

भवन एवं अन्य सन्निर्माण निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के श्रमिकों से भाजपा सरकार ने किया भेदभाव : इंटक

 उकलाना रवि पथ न्यूज :

मंगलवार को उकलाना मंडी के इंटक कार्यालय में हरियाणा प्रदेश के मुख्य पदाधिकारीयों की एक बैठेक हुई। बैठक की अध्यक्षता भवन निर्माण मजदूर संघ एवं  हरियाणा प्रदेश इंटक के महामंत्री धर्मवीर सिंह लोहान की। लोहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों को बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिसमें पंजीकरण व पंजीकृत श्रमिको के आवेदनों पर हरियाणा सरकार के श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपनी राजनीतिक रैली को कामयाब करने के लिए बुलाया लेकिन लुहारू हल्के के श्रमिकों के ना तो नए पंजीकरण आवेदन हुए और ना ही निलंबित पड़ें कल्याणकारी योजनाओं के आवेदनों के पैसे डाले गए। जबकि पूरे प्रदेश में सी, पी ,एस,लागु है। अपनी रैली को कामयाब करने के लिए मजदूरों को नया पंजीकरण करने का आह्वान भी किया गया था और मजदूर अपने आवेदन लेकर रैली में उपस्थित हुए थे। रैली के बाद आवेदनों को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया गया जिससे सभी मजदूरों ने अपना रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा भाजपा सरकार अपना दायित्व नहीं निभा रही है और जनता को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रैलियों की कामयाब दिखा रही है।इसी तरह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी जींद के अंदर मजदूरों को बहका कर रैली को कामयाब किया था। इस वजह से हरियाणा के असंगठित निर्माण मजदूर में काफी रोष है और मजदूर इस तरह का मजदूर भेदभाव सहन नहीं कर सकते। अगर पैसे डालने ही थे तो पूरे हरियाणा के मजदूरों के खातों में डालते, लेकिन पूरे प्रदेश में सी पी एस कानून लागू किया हुआ है। सीनियरिटी वाइस से मजदूरों के आवेदन व पंजीकरण किए जाने का सिस्टम को खत्म करने का कार्य किया है अगर आपने लोहारू हलके के मजदूरों को मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं को देने का काम किया है तो यह गलत है और हरियाणा में सभी मजदूरों को एक  समान रखना चाहिए। इससे जाहिर होता है कि भाजपा सरकार भेदभाव नीति अपना रही है। इंटक यूनियन निर्माण श्रमिकों की सभी ट्रेड यूनियनों को लेकर आगामी आंदोलन के रूप रेखा तय करेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। इस मौके पर भवन निर्माण मजदूर संघ के महासचिव कृष्ण कुमार नैन,भवन निर्माण मजदूर संघ के उपाध्यक्ष रामोतार खोरड़ा,प्रदेश सचिव जोरा सिंह भुक्कल,प्रदेश मुख्य सहलाकार मांगे राम भेरिया,जिला अध्यक्ष महिला विंग जींद सरोज,मीना खेदड़,फतेहाबाद ब्लॉक अध्यक्ष संदीप वर्मा, जींद जिला अध्यक्ष सतीश बड़ौदा,महासचिव फतेहाबाद नरेश भुक्कल,ब्लॉक अध्यक्ष उकलाना केसर गहलोत,महासचिव प्रवीन बोस्ती, नारनौंद ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी,खेड़ी चोपटा ब्लॉक अध्यक्ष चतर,बालसमंद प्रदीप ,आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions