Ravipath News
44025
Culture 2024-08-14 16:22:12

बाडोपट्टी टोल कमेटी की मीटिंग टोल पर सम्पूर्ण सुरेवाला की अध्यक्षता में हुई

बरवाला रवि पथ न्यूज :

संयुक्त किसान मजदूर,यूनियन बाडोपट्टी टोल कमेटी के 58 गांवों के प्रतिनिधियों कि मीटिंग बाडोपट्टी टोल पर सम्पूर्ण सुरेवाला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग का संचालन टोल कमेटी के अध्यक्ष सरदानन्द राजली ने किया।मीटिंग में कई लोकल महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा हुई जिसमें सरसौद बिजली घर से लगते 20 गांवों में बिजली के लम्बे कट लगते हैं वो कट नहीं लगने चाहिए। पेयजल की पाइपलाइन पंघाल,सरसौद और बिछपड़ी आदि गांवों में जानी थी वो बीच में रोक दी है वो जल्द पूर्ण रूप से बिछाई जाएं। सभी गांवों में स्वच्छ पेयजल मिले। टोल पर किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली का टोल लेते हैं वो टोल नहीं लगना चाहिए। बिछपड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर नहीं बैठते हैं वहां डाक्टर बैठें और लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करें। हिसार जिला के किसानों को महीने में दो हफ्ते पानी मिले।


ओलावृष्टि से ख़राब हुई फसलों का मुआवजा तुरंत दिया जाएं। बीमा क्लेम,फसल खराबें का मुआवजा समय पर दिया जाएं,खाद,बीज और दवाई समय पर दिए जाए, किसान मजदूर यूनियन के झंड़े व कार्ड वाली गाड़ी का टोल फ्री हो,कर्मचारी मनमानी ना करें आदि लोकल मुद्दों पर विचार-विमर्श कर आगामी रणनीति तैयार की गई। 16 तारीख को उपरोक्त तमाम मांगों को लेकर एसडीएम बरवाला को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

किसान नेताओं ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बाडोपट्टी टोल कमेटी आगामी आंदोलन की तैयारियां को लेकर जनसंपर्क अभियान गांव-गांव जाकर चलाएगी,गांव-गांव जाकर एसकेएम ग्रामीण कमेटियों का गठन करेगी और हर गांव से टोल कमेटी के पक्के सदस्य बनाएगी। टोल कमेटी मजबूत करेंगे ताकि बरवाला उकलाना के लोकल मुद्दों को मजबूती से उठा सकें और अपनी मांगों को मनवा सकें।

 इस मौके पर राजू भगत सरसौद,होशियार सिंह सरपंच पंघाल,कृष्ण बूरा राजली,नरेश भ्यान,ईश्वर वर्मा बाडोपट्टी,सत्यवान खेदड़,रोहतास राजली,सतबीर सरपंच सुरेवाला,बलबीर सुरेवाला, प्रदीप भ्याण सरसौद,उमेद सिंह चाहर,शेरसिंह पंघाल, धर्मपाल बागड़ी पूर्व सरपंच बहबलपुर,सत्यवान रेड्डू,चरणपाल बालक, धूप सिंह भ्याण, कर्ण सिंह,दयानन्द ढुकिया,अंग्रेज बूरा, मास्टर जगदीश हसनगढ़,दिपक बुगाणा,महासिंह सिंधु,सुभाष गोदारा,रामपाल, रामकुमार,फूलकुमार बहबलपुर, रमेश बोबुवा,सोनू बोबुवा,बलबीर बालक,धर्मवीर बैनीवाल,कृष्ण खेदड़, शमशेर,खुजानी,भतेरी,तेलूराम,जोगीराम बालक,लक्ष्मी देवी,मुकेश देवी,ओमपति, सुमन, सुमित्रा देवी, शुशील,सरोज बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions