हिसार नगर निगम क्षेत्र में बालसमंद रोड पर अंधेरा, संभावित हादसे की आशंका
हिसार नगर निगम क्षेत्र के बालसमंद रोड पर अंधेरा छाया हुआ है, जिससे किसी बड़े हादसे की संभावना बढ़ गई है। एचएयू लुदास मोड़ से चंदन नगर साउथ बाईपास रोड तक दर्जनों बिजली पोल लगे हुए हैं, लेकिन इनमें लाइटें नहीं जल रही हैं। गांव आर्यनगर के प्रमोद ,राजेश जनागल, चेतराम और चंदन नगर के कई स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर चिंता जताई है की चुनावो के समय देर रात तक भी हज़ारों गाड़ियों का इस रोड़ से आना जाना लगा रहता है जिस कारण किसी भी हादसे से इंकार नही किया जा सकता। लगातार अंधेरे के कारण सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। समाजिक कार्यकर्ता राजेश जनागल ने नगर निगम से निवेदन किया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए और सभी बिजली पोलों पर तत्काल रात्रि में लाइटें चालू की जाएं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके और लोगों को सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions