Ravipath News
21266
Culture 2024-12-26 15:42:39

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक आयोजित

हिसार रवि पथ न्यूज : 

15 जनपरिवाद में से 7 का मौके पर ही किया समाधान, 8 के लिए जांच कमेटी गठित कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

प्रदेश में नए जिले तथा उपमंडल बनाने के लिए गठित कमेटी की जल्द होगी दूसरी बैठक : कृष्ण लाल पंवार


कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में नए जिले, उपमंडल तथा तहसील बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी की दूसरी बैठक का आयोजन जल्द किया जाएगा।

    कृष्ण लाल पंवार वीरवार को हिसार में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कमेटी को कई नए जिले, उपमंडल बनाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें एक प्रस्ताव हांसी को जिला बनाने का भी है। कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नए जिले बनाने के लिए 20 बिंदु निर्धारित किए गए थे उन सभी पर कमेटी द्वारा चर्चा की जा चुकी है।

   कैबिनेट मंत्री ने आज बैठक में रखे गए 15 जन परिवाद में से 7 का मौके पर ही समाधान किया तथा 8 के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हो। प्रदेश के सभी 22 जिलों में हर रोज समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें लोगों की हर प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है

भाजपा किसान हितेषी सरकार :

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर वर्ग तथा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। प्रदेश के किसानों के उत्थान के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी कदम उठाए गए हैं । उन्होंने कहा कि 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन चुका है। हमारे प्रदेश में किसानों को जमीन खाली रहने पर भी 2000 रुपये की राशि का मुआवजा उपलब्ध करवाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए करोड़ों रुपए की राशि किसानों के खातों में डाली जा चुकी है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपये की राशि हर वर्ष किसानों को बैंक खातों में उपलब्ध करवाई जा रही है।

पंचायती जमीनों पर 20 साल से मकान बनाकर रह रहे लोगों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक :

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लाल डोरे के अंदर जमीनों की रजिस्ट्री करवा कर लोगों को पहले ही मालिकाना हक दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 20 साल से  पंचायती जमीनों पर मकान बना कर रह रहे लोगों को भी जमीनों का मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ शर्ते भी रखी गई है जैसे मकान 500 गज जमीन से अधिक पर नहीं बना होना चाहिए। तालाब फिरनी तथा कृषि भूमि पर बने मकानों के लिए मालिकाना हक प्रदान नहीं किया जाएगा। जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए संबंधित व्यक्ति को कलेक्टर रेट की फीस जमा करवानी होगी। इसके अलावा अन्य शर्तें भी अवश्य पूरी करनी होगी।

गांव किरोड़ी में एससी चौपाल बनाने के लिए 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की :


  जन परिवाद समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री ने अन्य लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को त्वरित आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने किरोड़ी गांव में एससी चौपाल निर्माण करवाने को लेकर रखी गई समस्या का समाधान करते हुए कहा कि इस चौपाल के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि मंजूर हो चुकी है तमाम कागजी कार्यवाही जल्द पूर्ण करके निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए साथ ही उन्होंने कहा अगर और धनराशि की आवश्यकता पड़ती है तो डी प्लान के तहत 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने भोजराज गांव के सरकारी स्कूल में इंग्लिश टीचर का काफी लंबे समय से स्कूल नहीं आने को लेकर रखी गई शिकायत पर कहा कि इस मामले की जांच कर तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। 


बैठक में नलवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर पनिहार, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनू सिहाग डाटा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, एसीयूटी कनिका गोयल, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल,हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद के एसडीएम मोहित महराणा,रोडवेज महाप्रबंधक मंगल सेन, एचसीएस हरबीर सिंह, सीटीएम हरिराम सहित जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा तमाम विभागों के  विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions