उपायुक्त प्रदीप दहिया ने अपने कार्यालय में बैठक करते हुए लघु-सचिवालय में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए सभी विकास रूपी परियोजनाओं को समय अवधि के तहत पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बैठक में विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और अभियंताओं से जाना कि कौन-कौन से विकास कार्य किस स्टेज पर हैं और उन्हें कब तक पूरा कर लिया जायेगा। इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी तो नहीं है, इस बारे भी उनसे जानकारी ली। उपायुक्त ने लघु सचिवालय में शौचालयों की मरम्मत कार्यों के बारे में जानकारी ली।
उपायुक्त ने अब तक इस कार्य के तहत क्या-क्या कर लिया गया है और क्या-क्या कार्य किया जाना है इस बारे जाना। उपायुक्त को अवगत कराया गया कि इस कार्य को तेजी से किया जा रहा है, समय अवधि के तहत इस कार्य को पूरा कर लिया जायेगा।
उपायुक्त ने सभी कार्यों को टाईमलाईन के तहत बेहतर समन्वय के साथ पूरा करने के निर्देश दिये।
© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions