Ravipath News
50579
Culture 2024-10-30 15:28:52

उकलाना के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में 32वें दिवाली मेले का किया गया आयोजन

 उकलाना रवि पथ न्यूज:

बुधवार को दौलतपुर रोड स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना मंडी में 32वां दिवाली मेला आयोजित किया गया ।दिवाली मेले का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन डॉक्टर सतीश भारती, डायरेक्टर वीनू भारती, डायरेक्टर लक्ष्य भारती एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर जीवन कुमार रत्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया इसके बाद बच्चों की प्रतियोगिताएं शुरू की गई।दिवाली मेले में उकलाना एवं उसके आसपास से 3000 के करीब अभिभावक गण,  बच्चे, बूढ़े मनोरंजन करने के लिए पहुंचे जिसमे सबसे ज्यादा भीड़ बड़े-बड़े झूलों पर देखने को मिली।


ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का यह दिवाली मेला अपने आप में एक मील का पत्थर माना जाने लगा है। आसपास के सभी अभिभावकों , बच्चों एवं उन सभी बच्चों को जो बच्चे स्कूल से पास आउट हो चुके हैं  प्रतिवर्ष इस दिवाली मेले को लेकर इंतजार रहता है जिसमें वह अपने पुराने साथियों से मिल पाते हैं।


ऑक्सफोर्ड के जो बच्चे दूरदराज या देश से बाहर अपने काम या पढ़ाई में व्यस्त हो गए हैं वह साल में जब अपने घर वापिस आते हैं तो इस मेले में जरूर अपनी उपस्थिति देते हैं ।इस मेले में घुड़सवारी, खाने पीने के स्टॉल, भिन्न-भिन्न प्रकार की खेलें राइफल शूटिंग, गन से गुब्बारे फोड़ना एवं बड़े-बड़े झूलों की व्यवस्था  के साथ भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में भविशा कक्षा 11वीं से प्रथम, राशि कक्षा सातवीं से द्वितीय और कक्षा सातवीं से भविष्य ने  तीसरा स्थान प्राप्त किया।


भाषण प्रतियोगिता में सुहाना कक्षा दसवीं से प्रथम, भविशा कक्षा 11वीं से द्वितीय, रिया कक्षा 12वीं से तृतीय स्थान पर रही ।फैंसी ड्रेस में अभिनव प्रथम माधुरी, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आणिभारत एवं यांसी ने पाया। डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 11वीं की कंचन, दिशा कक्षा पांचवी से द्वितीय भावना कक्षा 11वीं से तृतीय स्थान पर रही।गायन प्रतियोगिता में कक्षा नवमी की वसुंधरा प्रथम, प्रियांशु द्वितीय एवं अनमोल रतन तृतीय स्थान पर रही।


कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर जीवन कुमार रत्ता ने आए हुए सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों का एवं जो लोग इस मेले में साथ दे रहे थे सभी सहपाठी एवं साथी कर्मियों का दिवाली की शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद किया।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions