जनसम्पर्क अभियान के तहत 13 गांवों में वोटों की अपील करने पहुंचे अनूप धानक
उकलाना हल्के से भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक ने बुधवार को जनसम्पर्क अभियान शुरू किया और वोटों की अपील करने के लिए हल्के के 13 गांवों में पहुंचे। अनूप धानक ने गांव खेदड़ से अपना जनसम्पर्क अभियान शुरू किया और गांव किरोड़ी, किराड़ा, श्यामसुख, सन्दोल, कनोह, किरमारा, साबरवास, कुलेरी, मीरपुर, अग्रोहा, लांधड़ी, नंगथला में पहुंचकर ग्रामीणों से भाजपा को वोट देने की अपील की।
ग्रामीणों ने अनूप धानक का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हल्के सहित प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है और उकलाना हलके में भाजपा की जीत होगी और नायब सैनी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी। भाजपा ने प्रदेश में अपने 10 साल के कार्यकाल में समाज के वर्गों के लिए जनहित के कार्य किए हैं और प्रदेश का चंहुमुखी विकास करवाया।
अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की हैं जिस कारण प्रदेश की जनता तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है।अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हल्के के सभी गांवों में उन्हें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है जिसके लिए वह सभी का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि उकलाना हलके में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक तरफ़ा माहौल बन चुका है और भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से विजयी होगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट गया है और हर मतदाता तक पहुंचकर कमल के फूल पर वोट देने की अपील कर रहा है। अनूप धानक ने कहा कि उनका चुनाव कार्यकर्ता और जनता मिलकर लड़ रही है।
यह जीत भारतीय जनता पार्टी के सभी मेहनती कार्यकर्ताओं और उकलाना हल्के के सभी मतदाताओं की होगी। इस दौरान उनके साथ विधानसभा प्रभारी डॉ वैभव बिदानी, हवा सिंह धारीवाल,
रामफल नैन, मंडल अध्यक्ष सुशील रेडडू, सुमित लितानी, दिलबाग सिंह, सुरजीत ख्यालिया, पवन गर्ग, मनीष ऐलावादी, जिला पार्षद अजय धुँधवाल, धर्मबीर जाखड़ सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।
© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions