Ravipath News
67715
Election 2024-10-19 15:33:03

धधक रहा ज्वालामुखी, कभी भी फूट सकता लावा: कुमारी सैलजा

चंडीगढ़ रवि पथ न्यूज :

भाजपा सरकार के गठन और मंत्रियों को महकमे मिलने में देरी पर किया कटाक्ष

प्रदेश सरकार के हाथ बंधे रहेंगे, केंद्र के हाथ में रहेगा रिमोट

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के अंदर कुछ भी ठीक नहीं है। अंदर ही अंदर ज्वालामुखी सा धधक रहा है, जो कभी भी लावा की तरह फूट कर बाहर आ सकता है। अभी तक की गतिविधियों से साफ है कि प्रदेश सरकार के हाथ बंधे ही रहेंगे, जबकि यहां का रिमोट केंद्र की सरकार के पास रहेगा। वहां से जैसा बटन दबेगा, सरकार आगे-पीछे चलती रहेगी।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि राज्य सरकार के गठन और मंत्रियों को महकमे मिलने में हो रही देरी से साफ है कि मंत्रियों के बीच वर्चस्व व मलाईदार महकमे को लेकर अंदरूनी जंग चल रही है। इसलिए बार-बार दिल्ली दरबार के चक्कर मुख्यमंत्री को लगाने पड़ रहे हैं। सरकार के बीच एक-दूसरे को शह-मात का खेल चल रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले आचार संहिता और अब महकमे वितरण में देरी के कारण प्रदेश भगवान भरोसे है। सरकार में शामिल किसी को भी प्रदेश के लोगों की सुरक्षा की फिक्र तक नहीं है। यही कारण है कि जींद में व्यापारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। लगातार खराब हो रही कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए राज्य सरकार कोई कदम उठाना तो दूर, ध्यान तक नहीं दे रही।

कुमारी सैलजा ने कहा कि नारनौंद की अनाजमंडी में आढ़ती व किसान धरने पर बैठते हैं, ताकि इनकी आवाज सरकार तक पहुंचे और फिर धान की खरीद शुरू हो सके। इनका आरोप है कि 15 दिन से मंडी में खरीद ही नहीं हो रही। जबकि, राज्य सरकार दावा करती है कि धान का एक-एक दाना खरीदा जा रहा है। आढ़तियों व किसानों का धरना राज्य सरकार के दावों की पोल खोल रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह भाजपा की प्रदेश सरकार की ही नाकामी है, जो हरियाणा में पंजाब से कहीं अधिक महंगाई हो चुकी है। प्रदेश में महंगाई देश की राष्ट्रीय औसत के मुकाबले कहीं अधिक रफ्तार से बढ़ रही है। छह महीने के दौरान सब्जियों के दाम दोगुने हो चुके हैं, जबकि दाल, फल व अनाज के दामों में भी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। कुमारी सैलजा ने कहा कि 10 साल से लोगों का दिवाला निकालने में जुटी भाजपा सरकार जनता के लिए किसी भी तरह से फिक्रमंद नहीं है। अन्यथा, तीसरी बार सरकार बनाने के बाद अब तक महंगाई पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर देती।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions