Ravipath News
39082
Culture 2024-12-01 15:00:40

शूरसैनी जयंती पर विवाद ,सैनी समाज के नेता को स्टेज से नीचे उतारा

 कैथल रवि पथ न्यूज:        

 प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,इतना डिप्रेशन है मै रात को कर सकता हूँ सुसाइड : पाला सैनी 

रविवार को कैथल में आयोजित महाराजा शूरसैनी जयंती समारोह में समाज के गणमान्य लोगों को स्टेज पर न चढ़ाने को लेकर विवाद हो गया।जिसके बाद सैनी समाज के लोगों ने प्रोग्राम की समाप्ति के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई, जिसमें कहा कि कुछ लोगों ने महाराजा शूरसैनी जयंती समारोह को बेच कर सीएम का अभिनंदन समारोह बना दिया।उन्होंने कहा कि जींद के जवाहर सैनी व कुछ अन्य लोगों ने इस पूरे प्रोग्राम को हाईजैक कर राजनीतिक प्रोग्राम बना दिया जो लोग इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए कई दिनों से दिन-रात मेहनत कर रहे थे उन लोगों को न तो स्टेज पर जगह दी गई और न ही उनके नाम आयोजकों की लिस्ट में डालें।इसके अलावा जिन लोगों ने प्रोग्राम के लिए लाखों रुपए का चंदा दिया था, समाज के उन गणमान्य व्यक्तियों को भी स्टेज पर नहीं जाने दिया गया ।सैनी समाज के लोगों ने कहा की जब प्रोग्राम सरकारी था तो फिर लोगों से करोड़ों रुपए का चंदा क्यों इकट्ठा किया गया ।पूरे हरियाणा से लोगों को यह कहकर चंदा लिया गया कि उनको वीआईपी पास दिया जाएग जबकि प्रोग्राम में बैठने तक की जगह नहीं दी गई।उन्होंने कहा कि वह अब इस पूरे प्रोग्राम पर खर्च हुए पैसों का हिसाब लेंगे।यदि आयोजकों ने पैसों का हिसाब नहीं दिया तो जिन लोगों से उन्होंने चंदा इकट्ठा किया है उनका चंदा वापस किया जाएगा।

 इतना डिप्रेशन में हूँ रात को कर सकता हूँ सुसाईड : पाला राम सैनी 

जननायक जनता पार्टी से कुरुक्षेत्र लोकसभा का चुनाव लड़ चुके पालाराम सैनी ने कहा कि जिस तरह आज भरी जनता के पंडाल में उनकी बेज्जती हुई है इससे वह बहुत डिप्रेशन में है।यदि वह रात को सुसाइड करते हैं तो इसके जिम्मेवार जींद के जवाहर सैनी,रिंकी सैनी, जग्गा सैनी, और विजय दहिया होगें।इन्होंने पूरे समाज का नाश करने का काम किया।

2:15 लाख चंदा देने वाले नेता को स्टेज पर नहीं दिया चढ़ने: 

वहीं मीडिया से बात करते हुए सैनी समाज के नेता पाला राम सैनी ने बताया कि उन्होंने इस प्रोग्राम के लिए सवा दो लाख रुपए का चंदा दिया था, लेकिन जब वह प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे तो उनको स्टेज पर चढ़ने तक नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम का आयोजन कैथल शहर के सैनी समाज के लोगों ने किया था जबकि इस पर जींद जिले के जवाहर सैनी व उनके साथियों ने कब्जा कर लिया, उनको इस बात का दुख है कि उनके साथ सैनी समाज के अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों को भी बेइज्जत किया गया है।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions