Ravipath News
40812
Culture 2024-10-18 15:48:06

द्वितीय ग्रुप की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 35 स्कूलों के 500 बच्चों ने दी अपनी प्रस्तुति

फतेहाबाद रवि पथ न्यूज़ :

उपायुक्त कार्यालय के लेखाधिकारी सुरेंद्र रोहिल्ला ने किया दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

स्थानीय बाल भवन में आयोजित करवाई जा रही राज्य स्तरीय बाल दिवस की प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन एकल नृत्य, क्लासिकल एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, दिया कैण्डल डैकोरेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,


जिसमें द्वितीय ग्रुप के कक्षा 6वीं से कक्षा 8वीं तक के 35 स्कूलों के लगभग 500 बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ उपायुक्त कार्यालय के लेखाधिकारी सुरेंद्र रोहिल्ला ने किया।


इन प्रतियागिताओं में एकल नृत्य में शांति निकेतन स्कूल ढिंगसरा से हिमानी ने प्रथम स्थान,  हरी कृष्ण पब्लिक स्कूल भूना की छात्रा सारिका ने द्वितीय स्थान, स्कॉलर कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा आईशका ने तृतीय स्थान, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल खारा खेड़ी की टीम ने प्रथम स्थान, एसबीपी डीएवी स्कूल फतेहाबाद की टीम ने द्वितीय स्थान तथा पॉयनियर कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


इसी प्रकार से ग्रुप डांस में अपैक्स कॉन्वेंट स्कूल फतेहाबाद की टीम ने प्रथम स्थान, पोस्टर मेकिंग में सैनिक स्कूल खारा खेड़ी के छात्र धरूषन ने प्रथम स्थान तथा दिया कैण्डल डैकोरेशन में गांधी विद्या मन्दिर स्कूल की छात्रा काव्या जांगड़ा ने प्रथम स्थान, क्लासिकल एकल नृत्य में अपैक्स कॉन्वेंट स्कूल फतेहाबाद की छात्रा नव्या ने प्रथम स्थान व स्कॉलर कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा देव्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, सुरेश सरदाना, पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश खटाना, हरबंस लाल सेठी, ईश्वर देवी सेठी, अमर मोंगा, नेहा, कमलेश बागडी, विशाल, ललीता, सीमा सरदाना, ओपी कादयान, अंकित शर्मा, नरेश कुमार, दीपक धमीजा, रवि गर्ग सहित संबंधित विद्यालयों के अध्यापक, बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions